
महिला क्रिकेट: भारत ने पांचवे वनडे में न्यूजीलैंड को हराया, बने ये रिकार्ड्स
क्या है खबर?
क्वीन्सटाउन में खेले गए पांचवे और आखिरी वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने न्यूजीलैंड को छह विकेट से हराकर खुद को क्लीन स्वीप होने से बचाया है।
न्यूजीलैंड ने पहले खेलते हुए अमेलिया केर (66) के अर्धशतक की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों के बाद 251/9 का स्कोर बनाया।
जवाब में भारत ने स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और मिताली राज ने अर्धशतक लगाकर टीम को जीत दिलाई। इस जीत के बावजूद भारत ने सीरीज 1-4 से गंवाई।
लेखा-जोखा
ऐसा रहा रोचक मुकाबला
न्यूजीलैंड ने शुरुआती 10 ओवरों के बाद 49/1 के स्कोर के साथ सधी हुई शुरुआत की। वहीं जबरदस्त फॉर्म में चल रही अमेलिया केर ने 66 रनों की पारी खेली जबकि लॉरेन डाउन (30) और जेन्सेन (30) ने उपयोगी योगदान देकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में भारत से स्मृति मंधाना (71) ने अर्धशतक लगाकर अच्छी शुरुआत दिलाई। वहीं मध्यक्रम में अनुभवी हरमनप्रीत (63) और मिताली (57*) ने उपयोगी पारियां खेलकर टीम को जीत दिलाई।
मंधाना
मंधाना ने लगाया 20वां अर्धशतक
पारी की शुरुआत करने आई स्मृति मंधाना अच्छी लय में नजर आई और उन्होंने अपने वनडे करियर का 20वां अर्धशतक लगाया।
उन्होंने दीप्ति शर्मा के साथ दूसरे विकेट के लिए 60 रन जोड़े। वहीं मंधाना ने तीसरे विकेट के लिए हरमनप्रीत के साथ मिलकर 64 रनों की साझेदारी की।
अच्छी बल्लेबाजी कर रही मंधाना 84 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में नौ चौके भी लगाए।
हरमनप्रीत
हरमनप्रीत ने लगाया 13वां अर्धशतक
लम्बे समय से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहने वाली हरमनप्रीत कौर ने मध्यक्रम में जिम्मेदारी से बल्लेबाजी की। लक्ष्य का पीछा करते हुए उन्होंने अपने वनडे करियर का 13वां अर्धशतक लगाया।
हरमनप्रीत ने मंधाना और कप्तान मिताली के साथ दो अर्धशतकीय साझेदारी की।
उम्दा बल्लेबाजी कर रही हरमनप्रीत 66 गेंदों में 63 रन बनाकर आउट हुई। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके और एक छक्का भी लगाया।
क्या आप जानते हैं?
मिताली ने लगाया 62वां अर्धशतक
लक्ष्य का पीछा करते हुए मिताली ने अपना 62वां अर्धशतक 63 गेंदों में पूरा किया। उन्होंने 66 गेंदों में 57* रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में छह चौके भी लगाए।
आमने-सामने
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ दर्ज की 20वीं जीत
भारतीय महिला टीम ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी 20वीं जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड ने 32 वनडे में भारत को हराया है। इनके अलावा एक मैच टाई पर समाप्त हुआ है।
भारत ने न्यूजीलैंड के पिछले पांच वनडे से चले आ रहे जीत के अभियान पर विराम लगाया है।
बता दें भारत को इस सीरीज के शुरुआती चार वनडे में हार का सामना करना पड़ा था।