महिला क्रिकेट विश्व कप: कोरोना संक्रमित होने पर नौ खिलाड़ियों के साथ मैच खेल सकेंगी टीमें
महिला क्रिकेट विश्व कप शुरु होने में अब मुश्किल से 10 दिनों का समय बचा हुआ है और इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने इसके लिए प्लेइंग कंडीशन जारी कर दिया है। ICC के मुताबिक यदि कोई टीम कोरोना संक्रमित होती है तो वे नौ खिलाड़ियों के साथ भी मैच खेल सकेंगे। ICC के हेड ऑफ इवेंट्स क्रिस टेट्ले के मुताबिक कोरोना के बीच टूर्नामेंट को हर हाल में जारी रखने की कोशिश की जाएगी।
जरूरत पड़ने पर नौ खिलाड़ियों के साथ उतर सकेंगी टीमें
टेट्ले ने कहा कि यदि आवश्यक होगा तो वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए हम टीमों को नौ खिलाड़ियों के साथ मैच खेलने की भी अनुमति देंगे। उन्होंने आगे कहा, "यदि उनके पास टीम मैनेजमेंट से महिला सब्सीच्यूट मौजूद होंगे तो हम उन्हें दो लोगों का इस्तेमाल करने की अनुमति करेंगे। हालांकि, ये दो लोग केवल फील्डिंग कर सकेंगे और इस तरह हम मैच का आयोजन करा सकते हैं।"
मैच कराते रहना होगा हमारा मुख्य लक्ष्य- टेट्ले
विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय टीम के अलावा सभी को तीन रिजर्व खिलाड़ी लाने की छूट दी गई है जिन्हें कभी भी मुख्य 15 में शामिल किया जा सकता है। टेट्ले ने कहा, "हम टीमों से अधिक लचीलापन दिखाने के लिए कहेंगे और जब अपना लक्ष्य पूरा करने की बात आएगी तो हम खुद काफी ज्यादा लचीले होने की कोशिश करेंगे। हमारा मुख्य लक्ष्य लगातार मैचों का सफल आयोजन करने का होगा।"
न्यूजीलैंड में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
ओमिक्रॉन वैरिएंट के बाद एक बार फिर से न्यूजीलैंड में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। गुरुवार को न्यूजीलैंड में 6,000 से अधिक कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं। कीवी देश इसको लेकर काफी सावधान हो चुका है।
फैंस के आने पर लग सकती है रोक
फिलहाल न्यूजीलैंड में खेलों के दौरान लोगों की उपस्थिति को बेहद कम कर दिया गया है और इससे विश्व कप के आयोजन निराश हैं। विश्व कप CEO एंड्रिया नेल्सन ने कहा, "कुछ मैदानों पर हमें पहले से बिक चुके टिकट वापस करने होंगे। हम इस बात की उम्मीद नहीं कर रहे थे। लंबे समय से हम प्रयासरत थे और जानने की कोशिश कर रहे थे कि कितने लोगों को बुलाया जा सकेगा।"
04 मार्च से 03 अप्रैल तक खेला जाना है विश्व कप
महिला विश्व कप के मुकाबले 04 मार्च से 03 अप्रैल के बीच माउंट माउंगअनुई, डुनेडिन, वेलिंग्टन, ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में खेले जाने हैं। न्यूजीलैंड में फिलहाल एक जगह पर अधिक से अधिक 100 वैक्सीनेटेड लोग इकट्ठा हो सकते हैं।
विजेता टीम को मिलेंगे लगभग 10 करोड़ रुपये
इस बार महिला विश्व कप जीतने वाली टीम को 1.32 मिलियन डॉलर (लगभग 10 करोड़ रुपये) मिलेंगे। यदि 2017 संस्करण की बात करें तो विजेता टीम को लगभग पांच करोड़ रुपये ही मिले थे। इस बार उपविजेता रहने वाली टीम को भी बड़ी रकम मिलने वाली है। उपविजेता टीम को 600,000 डॉलर (लगभग पांच करोड़ रुपये) मिलेंगे। पिछली बार की तुलना में उपविजेता टीम को दो करोड़ रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।