द हंड्रेड: मंधाना और जेमिमाह को उनकी टीमों ने किया रिटेन, शफाली को किया गया रिलीज
भारत की स्मृति मंधाना और जेमिमाह रोड्रिग्स को 'द हंड्रेड' के दूसरे सीजन के लिए उनकी टीमों ने रिटेन किया है। इनके अलावा पहले सीजन में हिस्सा लेने वाली शफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, और हरमनप्रीत कौर को उनकी फ्रेंचाइजी द्वारा रिलीज कर दिया गया है। अब रिलीज की गई ये खिलाड़ी अगले सीजन में किसी दूसरी फ्रेंचाइजी से खेलते हुए नजर आ सकती है। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
पिछले सीजन में ऐसा रहा था रोड्रिग्स और मंधाना का प्रदर्शन
सदर्न ब्रेव से मंधाना ने पिछले सीजन में सात पारियों में 167 रन बनाए थे, जिस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 133.60 का था। इस बीच उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन वेल्स फायर के खिलाफ 52 गेंदों में 78 रनों की पारी रही थी। दूसरी तरफ नॉर्दन सुपरचार्जर से रोड्रिग्स ने पिछले सीजन में पांच पारियों में 60.25 की औसत से 249 रन बनाए थे और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 154.48 का रहा था।
इन विदेशी खिलाड़ियों को किया गया रिटेन
बर्मिंघम फीनिक्स ने शफाली, लंदन स्पिरिट ने दीप्ति जबकि मैनचेस्टर ओरिजिनल ने हरमनप्रीत को रिटेन नहीं किया। सोफी डिवाइन (बर्मिंघम फीनिक्स), लिजेल ली (मैनचेस्टर ओरिजिनल), लौरा वोल्वार्ड्ट (नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स) और हेले मैथ्यूज (वेल्श फायर) अब तक महिला प्रतियोगिता के लिए करार करने वाली विदेशी खिलाड़ियों की सूची में शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हीली और एलिसे पेरी भी पहली बार 'द हंड्रेड' में हिस्सा लेंगी। ये खिलाड़ी पहले पिछले सीजन में क्वारंटाइन के चलते नहीं खेल सकी थी।
महिलाओं में ओवल इनविंसिबल्स ने जीता था खिताब
पहले संस्करण में ओवल इनविंसिबल्स ने सदर्न ब्रेव को 48 रनों से हराकर उद्घाटन महिला हंड्रेड जीता था। वहीं सदर्न ब्रेव ने फाइनल में बर्मिंघम फीनिक्स को 32 रनों से हराकर पुरुषों का 'द हंड्रेड' जीता था। महिलाओं की प्रतियोगिता में डेन वैन नीकेर्क (259) और जेमिमाह रोड्रिग्स (249) सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। महिलाओं में गेंदबाजी में नताशा फरांट ने सबसे ज्यादा 18 विकेट लिए थे।
11 अगस्त से शुरू होगा महिलाओं का 'द हंड्रेड'
इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) पहले ही ये घोषणा कर चुका है कि 'द हंड्रेड' लीग का दूसरा संस्करण अगस्त-सितंबर में खेला जाएगा। 03 अगस्त से पुरुषों के मैच शुरू होंगे, जिसमें पहला मैच गत विजेता सदर्न ब्रेव और वेल्श फायर के बीच होगा। वहीं महिलाओं के मैच 11 अगस्त से शुरू होंगे, जिसमें पहला मुकाबला गत चैंपियन ओवल इनविंसिबल और नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के बीच होगा। 03 सितंबर को खिताबी मुकाबला खेला जाएगा।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
महिला क्रिकेट को 2022 में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों (28 जुलाई से 8 अगस्त) में शामिल किया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 'द हंड्रेड' में महिलाओं के लिए प्रतियोगिता देर से शुरू होगी। महिलाएं इस बार पुरुषों की तुलना में कम ग्रुप स्टेज मैच खेलेंगी।