Page Loader
एशिया कप की सभी टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी
28 अगस्त को पहला मैच खेलेगी भारतीय टीम (तस्वीर: ट्विटर/@imVkohli)

एशिया कप की सभी टीमें, शेड्यूल और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी

Aug 26, 2022
04:04 pm

क्या है खबर?

एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच मुकाबले से हो जाएगी। इस बार यह टूर्नामेंट टी-20 प्रारूप में खेला जाना है, जिसमें तीन-तीन टीमों को दो ग्रुपों में बांटा गया है। हांगकांग एशिया कप क्वालीफायर्स के जरिए मुख्य दौरे में पहुंची है जबकि बाकी पांच टीमें पहली ही तय हो चुकी थी। इस बीच सभी टीमें, कार्यक्रम और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी पर नजर डालते हैं।

बांग्लादेश और हांगकांग

ऐसी है बांग्लादेश और हांगकांग की टीमें

बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), अनामुल हक, मुशफिकुर रहीम, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, नसुम अहमद, सब्बीर रहमान, मेहदी मिराज, एबादोट हुसैन, परवेज हुसैन, नूरुल हसन सोहन और तस्कीन अहमद। हांगकांग की टीम: यासिम मुर्तजा, निजाकत खान (कप्तान), बाबर हयात, किनचित शाह, एजाज खान, स्कॉट मैककेनी (विकेटकीपर), जीशान अली, हारून अरशद, एहसान खान, मोहम्मद गजनफर, आयुष शुक्ला, वाजिद शाह, आफताब हुसैन, धनंजय राव, मोहम्मद वहीद, अहान त्रिवेदी और अतीक इकबाल।

श्रीलंका और पाकिस्तान

ऐसी है श्रीलंका और पाकिस्तान की टीमें

श्रीलंकाई टीम: दासुन शनाका (कप्तान), दनुष्का गुणाथिलका, पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलांका, भानुका राजपक्षे, अशेन बांदारा, धनंजया डी सिल्वा, वानिंदू हसरंगा, महेश थीक्षाना, जेफरी वेंडरसे, प्रवीण जयविक्राने, चमिका करुणारत्ने, दिलशान मदुशंका, मथीशा पथिराना, नुवानिंदु फर्नांडो, नुवान तुषारा, प्रमोद मदुशन, असिथा फर्नांडो और दिनेश चांदीमल। पाकिस्तानी टीम: बाबर आजम (कप्तान), शादाब खान (उप-कप्तान), आसिफ अली, फखर जमान, हैदर अली, हारिस रउफ, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, शाहनवाज दहानी, उस्मान कादिर।

अफगानिस्तान और भारत

ऐसी है अफगानिस्तान और भारतीय टीमें

अफगानिस्तानी टीम: मोहम्मद नबी (कप्तान), नजीबुल्लाह जदरान, अफसर जजई, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद मलिक, फ़जलहक फ़ारूक़ी, हशमतुल्ला शाहिदी, हजरतुल्लाह जजई, इब्राहिम जदरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नजीबुल्लाह जदरान, नूर अहमद, उल रहमानुल्ला गुरबाज, राशिद खान, समीउल्लाह शिनवारी। भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, दीपक हूडा, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और आवेश खान। स्टैंडबाई: अक्षर पटेल, श्रेयस अय्यर और दीपक चाहर।

कार्यक्रम

ऐसा है एशिया कप का कार्यक्रम

27 अगस्त: श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान, दुबई 28 अगस्त: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई 30 अगस्त: बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान, शारजाह 31 अगस्त: भारत बनाम हांगकांग, दुबई 1 सितंबर: श्रीलंका बनाम बांग्लादेश, दुबई 2 सितंबर: पाकिस्तान बनाम हांगकांग, शारजाह 3 सितम्बर: B1 बनाम B2, शारजाह 4 सितम्बर: A1 बनाम A2, दुबई 6 सितम्बर: A1 बनाम B1, दुबई 7 सितम्बर: A2 बनाम B2, दुबई 8 सितम्बर: A1 बनाम B2, दुबई 9 सितम्बर: B1 बनाम A2, दुबई 11 सितंबर: फाइनल, दुबई

मेजबान देश

श्रीलंका से UAE शिफ्ट किया गया है एशिया कप 2022

इस बार टी-20 प्रारूप में होने वाला एशिया कप UAE में खेला जाएगा। मूल रूप से इसका आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन देश के आर्थिक संकट से जूझने के चलते इस प्रतियोगिता को UAE शिफ्ट कर दिया गया है। हाल ही एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने साफ कर दिया है कि भले ही UAE नया आयोजन स्थल होगा लेकिन श्रीलंका इसकी मेजबानी का अधिकार अपने पास बरकरार रखेगा।

इतिहास

भारत ने जीते हैं सर्वाधिक खिताब

एशिया कप के अब तक के इतिहास में भारतीय टीम सबसे सफल रही है। भारत ने अब तक सर्वाधिक सात बार एशिया कप जीता है। इसके बाद श्रीलंका पांच एशिया कप खिताब के साथ दूसरी सबसे सफल टीम है। वहीं पाकिस्तान अब तक दो बार ही चैंपियन बन सकी है। इसके अलावा बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग कभी खिताब नहीं जीत सकीं हैं। भारत इकलौता देश है, जो दो प्रारूपों में चैंपियन बनी है।