भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: चोट के कारण टीम से बाहर हुए मिचेल स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को इस महीने में 20 सितंबर से तीन मैचों की टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करना है, जिसके लिए पहले ही टीम की घोषणा हो चुकी थी। अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने अपनी टीम में तीन बदलाव किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क, ऑलराउंडर मिचेल मार्श और मार्कस स्टोइनिस अब भारत का दौरा नहीं करेंगे।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
कारण
हल्की चोट के कारण भारत का दौरा नहीं करेंगे प्रमुख खिलाड़ी
स्टार्क, मार्श और स्टोइनिस को हल्की चोटें लगी हैं, जिसके चलते CA ने उन्हें भारत दौरे में नहीं भेजने का फैसला किया है।
ऐसे में नाथन एलिस, डैनियल सैम्स और सीन एबॉट को टीम में जोड़ लिया गया है।
मार्श को जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में चोट लगी थी, जबकि स्टोइनिस न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे।
वहीं स्टार्क ने घुटने के स्कैन के बाद भारत नहीं जाने का फैसला किया है।
जानकारी
टिम डेविड का ऑस्ट्रेलिया से डेब्यू लगभग तय
स्टोइनिस की अनुपस्थिति में टिम डेविड का ऑस्ट्रेलिया की ओर से अंतरराष्ट्रीय डेब्यू माना जा रहा है। उन्होंने अब तक सिंगापुर की ओर से 14 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं।
मार्श की अनुपस्थिति में स्टीव स्मिथ को नंबर तीन पर बल्लेबाजी कर सकते हैं।
जोश इंगलिस के शीर्ष क्रम में आरोन फिंच के साथ खेलने की संभावना है।
बता दें डेविड वार्नर पहली ही इस सीरीज के लिए उपलब्ध नहीं हैं।
टीम
भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी बार 2019 में भारत का दौरा किया था और दो मैचों में की टी-20 सीरीज को क्लीन स्वीप किया था। ऐसे में फिंच एक बार फिर अपनी कप्तानी में इतिहास दोहराना चाहेंगे।
भारत के दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: आरोन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, टिम डेविड, जोश हेजलवुड, जोश इंगलिस, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, कैमरून ग्रीन, नाथन एलिस, डैनियल सैम्स, सीन एबॉट और एडम जैम्पा।
शेड्यूल
20 सितंबर से शुरू होगी टी-20 सीरीज
ऑस्ट्रेलिया के भारत दौरे की शुरुआत 20 सितंबर को होने वाले पहले टी-20 मैच से हो जाएगी। यह मैच मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में खेला जाएगा।
वहीं दूसरा टी-20 मैच 23 सितंबर को नागपुर के विदर्भ क्रिकेट स्टेडियम में होना है।
इसके बाद सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच 25 सितंबर को खेला जाना तय है। यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है।