टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम घोषित, महमुदुल्लाह को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
अगले महीने शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम का ऐलान किया गया है।
शाकिब अल हसन की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम में लिटन दास की वापसी हुई है। दूसरी तरफ अनुभवी महमुदुल्लाह को टीम से बाहर किया गया है।
बता दें, महमुदुल्लाह हाल ही में एशिया कप 2022 में खेलते हुए दिखे थे और उनका फॉर्म खराब चल रहा था।
आइए बांग्लादेश की टीम पर नजर डालते हैं।
महमुदुल्लाह
खराब फॉर्म में चल रहे थे महमुदुल्लाह
ऐसी पहले ही उम्मीद जताई जा रही थी कि महमुदुल्लाह टीम से बाहर हो सकते हैं।
उन्होंने हाल ही में सम्पन्न हुए एशिया कप 2022 में 106.12 स्ट्राइक-रेट से 52 रन बनाए थे। वह इस साल में अब तक आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 151 रन ही बना सके थे।
वहीं विश्व कप की टीम में मुशफिकुर रहीम भी नहीं हैं क्योंकि उन्होंने हाल ही में टी-20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया था।
जानकारी
बांग्लादेश से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं महमुदुल्लाह
महमुदुल्लाह ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में 23.57 की औसत और 117.30 की स्ट्राइक रेट से 2,122 रन बनाए हैं। वह बांग्लादेश की ओर से टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनके बाद इस सूची में शाकिब अल हसन (2,045) हैं।
लिटन
चोट से रिकवर होकर टीम में लौटे लिटन दास
टीम में वापस लौटे लिटन हैमस्ट्रिंग के कारण एशिया कप में नहीं खेल सके थे और अब फिट हो गए हैं।
लिटन के अलावा यासिर अली, नूरुल हसन, हसन महमूद और नजमुल हुसैन शान्तो भी अपनी जगह बनाने में सफल हुए हैं।
दूसरी तरफ परवेज हुसैन एमोन, अनामुल हक, मेहदी हसन और मोहम्मद नईम को टीम से बाहर किया गया है। ये सभी खिलाड़ी UAE में खेले गए एशिया कप में बांग्लादेश की टीम का हिस्सा थे।
बांग्लादेशी टीम
विश्व कप के लिए बांग्लादेश की टीम
विश्व कप के लिए मेहदी हसन को रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम में रखा गया है। उनके अलावा शोरफुल इस्लाम, रिषद हुसैन और सौम्य सरकार को स्टैंडबाई के रूप में रखा गया है।
बांग्लादेश की टीम: शाकिब अल हसन (कप्तान), सब्बीर रहमान, मेहदी हसन मिराज, अफिफ हुसैन, मोसादेक हुसैन, लिटन दास, यासिर अली, नूरुल हसन, मुस्तफिजुर रहमान, सैफुद्दीन, तस्कीन अहमद, एबादोत हुसैन, हसन महमूद, नजमुल हुसैन और नसुम अहमद।
त्रिकोणीय सीरीज
त्रिकोणीय सीरीज में भी यही टीम लेगी हिस्सा
टी-20 विश्व कप की शुरुआत से ठीक पहले बांग्लादेश को मेजबान न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 प्रारूप में त्रिकोणीय सीरीज खेलनी है।
07 अक्टूबर से शुरू होने वाली इस सीरीज के लिए भी बांग्लादेश की वही टीम न्यूजीलैंड का दौरा करेगी, जो इस समय विश्व कप के लिए चुनी गई है।
यह दौरा विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किया गया है।