एशिया कप में ये अहम रिकार्ड्स बना सकते हैं विराट कोहली
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच से हो जाएगी। वहीं ग्रुप-A में मौजूद भारतीय टीम 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेगी।
इस बड़े मैच में विराट कोहली के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं, जो इस समय खराब फॉर्म में चल रहे हैं।
ब्रेक के बाद वापसी कर रहे कोहली एशिया कप में कुछ रिकॉर्ड्स बना सकते हैं, उन पर नजर डालते हैं।
एशिया कप
एशिया कप में मलिक को पीछे छोड़ सकते हैं कोहली
एशिया कप में कोहली ने अब तक 16 मैच खेले हैं, जिसमें 63.83 की औसत से 766 रन बनाए हैं, जिसमें तीन शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं। वह सचिन तेंदुलकर (971) रोहित शर्मा (883) के बाद इस टूर्नामेंट में तीसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं।
वह आगामी सीजन में रनों के मामले में पाकिस्तान के शोएब मलिक से आगे निकल सकते हैं, जिन्होंने 907 रन बनाए हैं।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में ये रिकॉर्ड बना सकते हैं कोहली
कोहली ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अब तक 99 मैचों में 50.12 की औसत से 3,308 रन बनाए हैं। वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में रोहित शर्मा (3,487) और मार्टिन गुप्टिल (3,462) के बाद तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। वह गुप्टिल को पीछे छोड़ सकते हैं।
कोहली ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में अब तक 299 चौके लगाए हैं और वह आगामी एशिया कप में 300 चौके भी पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले सिर्फ चौथे खिलाड़ी होंगे।
उपलब्धि
100 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेलने वाले दूसरे भारतीय होंगे कोहली
कोहली 100 या अधिक टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में खेलने वाले 14वें क्रिकेटर बन जाएंगे। इसके अलावा वह इस आंकड़े को छूने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बन जाएंगे। बता दें रोहित ने अब तक 132 टी-20 अंतरराष्ट्रीय खेले हैं, जो विश्व में सबसे अधिक हैं।
कोहली तीनों प्रारूपों में कम से कम 100 मैच खेलने वाले पहले भारतीय बन जाएंगे। उन्होंने अब तक 262 वनडे और 102 टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
जानकारी
टी-20 करियर में पांचवे सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज बन जाएंगे कोहली
विराट कोहली ने अपने टी-20 करियर में अब तक 10,626 रन बनाए हैं। वह एशिया कप के दौरान आरोन फिंच (10,699) को पीछे छोड़कर टी-20 मैचों में विश्व के पांचवे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे।