Page Loader
महिला क्रिकेट विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स
तस्वीर- ICC

महिला क्रिकेट विश्व कप: भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराया, बने ये बड़े रिकॉर्ड्स

लेखन Neeraj Pandey
Mar 06, 2022
01:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 107 रनों से हराते हुए महिला क्रिकेट विश्व कप की शुरुआत जीत के साथ की है। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पूजा वस्त्रकर (67) की बेहतरीन पारी की बदौलत 244/7 का स्कोर बनाया था। जवाब में पाकिस्तान की बल्लेबाजी बेहद खराब रही और पूरी टीम 137 रन ही बना सकी। आइए जानते हैं कैसा रहा मुकाबला और क्या बने इसमें रिकॉर्ड्स।

लेखा-जोखा

इस तरह भारत को मिली जीत

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने चार के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया था, लेकिन स्मृति मंधाना (52) और दीप्ति शर्मा (40) ने 92 रनों की साझेदारी करके टीम को संभाला। इसके बाद भारत ने 18 रन के भीतर पांच विकेट गंवा दिए थे। वस्त्रकर (67) और स्नेह राणा (53*) ने 122 रन जोड़कर भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। राजेश्वरी गायकवाड़ ने चार विकेट लेते हुए पाकिस्तान को 137 रन ही बनाने दिया।

मिताली राज

मिताली ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स

मिताली राज छह विश्व कप खेलने वाली पहली महिला और कुल मिलाकर केवल तीसरी क्रिकेटर बनी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बेलिंडा क्लार्क की बराबरी कर ली है संयुक्त रूप से सबसे अधिक चार विश्व कप में कप्तानी करने वाली महिला क्रिकेटर बनी हैं। तीन महिला क्रिकेटर्स पांच विश्व कप खेल चुकी हैं। मिताली तीसरी सबसे अधिक विश्व कप मुकाबले खेलने वाली महिला क्रिकेटर भी हैं। पाकिस्तान के खिलाफ मैच में मिताली ने नौ रन बनाए।

साझेदारी

वस्त्रकर और राणा ने की सातवें विकेट के लिए रिकॉर्ड साझेदारी

114 के स्कोर पर छह विकेट गंवाकर भारतीय टीम मुश्किल में दिख रही थी। हालांकि, वस्त्रकर और राणा ने सातवें विकेट के लिए 122 रन जोड़े और भारत को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। यह सातवें विकेट के लिए भारत की सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। इसके अलावा यह सातवें विकेट के लिए पाकिस्तान के खिलाफ हुई भी सबसे बड़ी साझेदारी हो गई है। वस्त्रकर का यह दूसरा वनडे अर्धशतक है।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

भारत और पाकिस्तान की महिला टीमों के बीच अब तक 11 वनडे मैच खेले गए हैं और सभी मैचों में भारत ने जीत दर्ज की है। पाकिस्तान के खिलाफ 100 प्रतिशत जीत का रिकॉर्ड रखने वाली भारत केवल दूसरी टीम है।