2021 में वनडे में कैसा रहा भारतीय क्रिकेट टीम का प्रदर्शन?
क्या है खबर?
कोरोना के बीच इस साल वनडे प्रारूप में भारतीय क्रिकेट टीम ने सीमित मुकाबले खेले। इसके अलावा इस साल टी-20 और टेस्ट क्रिकेट की अधिकता के कारण भी कम वनडे मैच हो सके।
भारत ने 2021 में सिर्फ छह वनडे मुकाबले खेले, जिसमें चार में जीत हासिल की और दो वनडे में हार मिली।
इस साल खेली दोनों वनडे सीरीज भारत ने अपने नाम की हैं।
आइए इस साल भारत के वनडे टीम के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
भारत बनाम इंग्लैंड
भारत ने इंग्लैंड को घरेलू सीरीज में हराया
भारत ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ तीन वनडे मैचों की मेजबानी की और सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया।
ये सभी मुकाबले पुणे के 'महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम' में खेले गए।
पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराया। वहीं दूसरे वनडे में इंग्लिश टीम ने छह विकेट से जीत दर्ज की।
निर्णायक मुकाबले में भारत ने सात रन से जीत हासिल करके सीरीज पर कब्जा जमाया।
श्रीलंका बनाम भारत
भारत ने श्रीलंका में जीती सीरीज
भारतीय टीम जुलाई में श्रीलंका दौरे पर तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए गई थी।
मुख्य खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी और शिखर धवन की कप्तानी में भारत ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया।
पहले वनडे में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हरा दिया। वहीं दूसरे वनडे में तीन विकेट से जीत दर्ज करके सीरीज पर अजेय बढ़त हासिल की।
सीरीज का आखिरी मैच मेजबान श्रीलंका ने तीन विकेट से जीता था।
बल्लेबाज
इन बल्लेबाजों ने बनाए सर्वाधिक रन
भारत की ओर से इस साल वनडे में सर्वाधिक रन शिखर धवन ने बनाए। धवन ने 2021 में छह वनडे में 59.40 की औसत और 91.95 की स्ट्राइक रेट से 323 रन बनाए।
केएल राहुल ने इस साल तीन मैचों में 88.50 की औसत और 101.14 की स्ट्राइक रेट से 177 रन बनाए।
विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने दो मैचों में 77.50 की औसत से 155 रन बनाए। वहीं विराट कोहली ने तीन मैचों में 129 रन बनाए।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
इस साल भारत की ओर से सिर्फ केएल राहुल ही वनडे में शतक लगाने में सफल रहे हैं। राहुल ने इंग्लैंड के खिलाफ हुए दूसरे वनडे में 114 गेंदों में 108 रनों की पारी खेली थी।
गेंदबाज
इन गेंदबाजों ने लिये सर्वाधिक विकेट
वनडे प्रारूप में भारत की ओर से इस साल सर्वाधिक विकेट भुवनेश्वर कुमार ने लिए।
दाएं हाथ के तेज गेंदबाज भुवनेश्वर ने पांच मैचों में 3/42 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ कुल नौ विकेट लिए।
शार्दुल ठाकुर ने तीन मैचों में 22.57 की औसत से सात विकेट लिए। इस बीच उनका इकॉनमी रेट 6.72 का रहा।
वहीं प्रसिद्ध कृष्णा ने तीन मैचों में 4/54 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ कुल छह विकेट अपने नाम किये।