टी-20 विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय हैं विराट कोहली, जानिए उनके आंकड़े
विराट कोहली 24 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ अपने टी-20 विश्व कप के पहले मैच में भारत की अगुवाई करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह कोहली का टी-20 अंतरराष्ट्रीय में बतौर कप्तान आखिरी टूर्नामेंट है, जिसमें वह बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे। मौजूदा भारतीय कप्तान कोहली वर्तमान में टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। यहां हम उनके टी-20 करियर और विश्व कप के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज हैं कोहली
एक दशक से अधिक के टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में कोहली ने 90 मैचों में 139.04 की स्ट्राइक रेट से 3,159 रन बनाए हैं। वह खेल के सबसे छोटे प्रारूप में 3,000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में मार्टिन गुप्टिल (2,939) और रोहित शर्मा (2,864) हैं। इसके अलावा कोहली एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका टी-20 अंतरराष्ट्रीय औसत 50 (52.65) से अधिक है।
सर्वाधिक 50+ स्कोर बाले बल्लेबाज हैं कोहली
कोहली के नाम टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सर्वाधिक 50+ स्कोर (28) दर्ज करने का रिकॉर्ड है। विशेष रूप से उन्होंने अभी तक प्रारूप में अपना पहला शतक नहीं बनाया है। वहीं रोहित इस सूची (22 अर्द्धशतक और चार शतक) में उनके बाद हैं।
सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए सर्वाधिक रन
कोहली को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पसंद है। वह सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए 1,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र खिलाड़ी हैं। भारतीय कप्तान ने ऐसी 29 पारियों में 14 अर्धशतक की मदद से 1,408 रन बनाए हैं। वह इस दौरान 16 बार नाबाद भी रहे हैं। सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछे करते हुए कोहली का औसत (108.30) अविश्वसनीय रहा है।
टी-20 विश्व कप में भारत के सर्वाधिक रन वाले बल्लेबाज
कोहली टी-20 विश्व कप में भारत के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 16 मैचों में 86.33 की औसत से 777 रन बनाए हैं। टी-20 विश्व कप में भारतीय कप्तान सबसे अधिक नौ अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। वह टी-20 विश्व कप में 1,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। कोहली वर्तमान में महेला जयवर्धने (1,016), क्रिस गेल (920) और तिलकरत्ने दिलशान (897) से पीछे हैं।
एक टी-20 विश्व कप संस्करण में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज
कोहली के नाम एक टी-20 विश्व कप संस्करण में किसी खिलाड़ी द्वारा सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। उन्होंने 2014 में छह मैचों में 106.33 की औसत से 319 रन बनाए थे। उस बार फाइनल में श्रीलंका से हारने के बाद भारतीय टीम उपविजेता रही थी। वहीं 2016 के संस्करण में भी कोहली का औसत 100 (136.50) से अधिक था, जहां उन्होंने 273 रन अपने नाम किए थे।
टी-20 क्रिकेट में 10,000 से अधिक रन बनाने वाले एकमात्र भारतीय
हाल ही में समाप्त हुए IPL सीजन में कोहली टी-20 में 10,000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने थे। वह क्रिस गेल (14,276), कीरोन पोलार्ड (11,236), शोएब मलिक (11,033) और डेविड वार्नर (10,019) के बाद ऐसा करने वाले पांचवें खिलाड़ी हैं।