
न्यूजीलैंड दौरे के लिए बांग्लादेश की टेस्ट टीम घोषित, शाकिब अल हसन भी शामिल
क्या है खबर?
जनवरी में न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की टीम का ऐलान किया गया है।
मोमिनुल हक की कप्तानी वाली 18 सदस्यीय टीम में शाकिब अल हसन भी शामिल किए गए हैं।
दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम से नईम हसन और रहमान राजा को बाहर किया गया है, जो इस समय पाकिस्तान के खिलाफ मौजूदा सीरीज में टीम के साथ हैं।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
बयान
व्यक्तिगत कारणों से इस दौरे पर नहीं जाना चाहते हैं शाकिब
शाकिब का टीम में चुना जाना चौंकाने वाला फैसला है, क्योंकि वह इस दौरे पर नहीं जाना चाहते थे और इसको लेकर उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को सूचित भी किया था।
BCB के अध्यक्ष नजमुल हसन ने कहा, "शाकिब ने हमें आधिकारिक तौर पर सूचित नहीं किया है। उन्होंने हमें अनौपचारिक रूप से बताया है। हमने शाकिब को आधिकारिक तौर पर सूचित करने के लिए कहा था और उन्हें अनुपलब्ध रहने का एक कारण देना होगा।"
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
शाकिब ने फिलहाल 58 टेस्ट में 215 विकेट ले लिए हैं और वह सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। दूसरी तरफ उन्होंने 39.33 की औसत से 3,933 रन बनाए हैं। वह तमीम और मुशफिकुर रहीम के बाद तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन बनाने वाले बांग्लादेशी हैं।
टीम
बांग्लादेश की 17 सदस्यीय टीम
टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश की 18 सदस्यीय टीम: मोमिनुल हक (कप्तान), शादमान इस्लाम, नजमुल हुसैन शान्तो, मुशफिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास, नुरुल हसन सोहन, यासिर अली रब्बी, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, तस्कीन अहमद, अबू जायद चौधरी राही, एबादोट हुसैन, शोरफुल इस्लाम, सैयद खालिद अहमद, शोहिदुल इस्लाम, महमूदुल हसन जॉय और मोहम्मद नईम शेख।
टीम
बांग्लादेश ने चुने हैं छह तेज गेंदबाज
चयनकर्ताओं ने न्यूजीलैंड के लिए 18 सदस्यीय टीम चुनी है, जिसमें छह तेज गेंदबाज, तीन स्पिनर और तीन सलामी बल्लेबाज चुने हैं।
महमूदुल हसन जॉय और शादमान इस्लाम पहली पसंद के सलामी बल्लेबाज हैं। बता दें अनुभवी तमीम इकबाल चोट के चलते पहले ही दौरे से बाहर हो गए थे।
बांग्लादेशी टीम में टी-20 विशेषज्ञ मोहम्मद नईम भी शामिल किए गए हैं। बता दें नईम ने अपने करियर में अब तक केवल छह प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।
कार्यक्रम
जनवरी में खेली जानी है टेस्ट सीरीज
बांग्लादेश की टीम के दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए दिसंबर के अंत में न्यूजीलैंड के लिए रवाना होने की उम्मीद है, जो विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप 2021-23 चक्र का हिस्सा होगी।
बांग्लादेश के न्यूजीलैंड दौरे की शुरुआत 05 जनवरी से होने वाले टेस्ट से हो जाएगी, जो बे ओवल में खेला जाएगा।
वहीं दोनों देशों के बीच 9 जनवरी से दूसरा और आखिरी टेस्ट क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।