भारत बनाम न्यूजीलैंड: दूसरे टेस्ट की संभावित एकादश, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातें
भारत और न्यूजीलैंड के बीच शुक्रवार से मुंबई में दूसरा और अंतिम टेस्ट मैच खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच कानपुर में खेला गया पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। दूसरे टेस्ट के लिए भारतीय टीम में नियमित कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। कीवी टीम पहले टेस्ट के जुझारुपन को जारी रखना चाहेगी तो वहीं भारतीय टीम जीत हासिल करने की कोशिश करेगी। आइए जानते हैं इस मुकाबले का प्रीव्यू, ड्रीम इलेवन, आंकड़े और टीवी इंफो।
कोहली की वापसी पर भारत को करना होगा बदलाव
कोहली के प्लेइंग इलेवन में वापसी पर भारतीय टीम को कम से कम एक बदलाव करना ही होगा। उम्मीद है कि पहले टेस्ट में कप्तानी करने वाले अजिंक्या रहाणे को बाहर करके कोहली को लाया जा सकता है। इसके अलावा मयंक अग्रवाल को बाहर करके युवा केएस भरत का पदार्पण भी कराया जा सकता है। संभावित एकादश: भरत, शुभमन, पुजारा, कोहली (कप्तान), अय्यर, साहा (विकेटकीपर), जडेजा, अक्षर, अश्विन, इशांत और उमेश।
साउथी मिस कर सकते हैं मुकाबला
न्यूजीलैंड के अनुभवी तेज गेंदबाज टिम साउथी को पहले टेस्ट में ग्रोइन में चोट लगी थी, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि, दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम दिया जा सकता है। यदि साउथी दूसरा टेस्ट नहीं खेलते हैं तो नील वैग्नर को मौका मिल सकता है। केन विलियमसन इसके अलावा कोई और बदलाव नहीं करना चाहेंगे। संभावित एकादश: यंग, लाथम, विलियमसन, टेलर, निकोलस, ब्लंडेल (विकेटकीपर), रविंद्र, जैमिसन, वैग्नर, पटेल और समरविले।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब तक 61 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 21 में जीत दर्ज की है। दूसरी तरफ कीवी टीम सिर्फ 13 टेस्ट ही जीतने में सफल रही है। इनके अलावा 27 टेस्ट ड्रा रहे हैं।
मैच में बन सकते हैं ये रिकॉर्ड्स
रविचंद्रन अश्विन ने 80 टेस्ट में 24.48 की औसत से 419 विकेट लिए हैं। वह सर्वाधिक टेस्ट विकेटों के मामले में दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक (421) से आगे निकल सकते हैं। विलियमसन ने अब तक 53.47 की औसत से 7,272 रन बनाए हैं और वह रनों के मामले में गैरी कर्स्टन (7,289) को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली चार कैच लेते ही 100 टेस्ट कैच लेने वाले छठे भारतीय फील्डर बन जाएंगे।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: रिद्धिमान साहा। बल्लेबाज: टॉम लाथम, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, चेतेश्वर पुजारा, केन विलियमसन (कप्तान) ऑलराउंडर्स: आर अश्विन (उपकप्तान) और रविंद्र जडेजा। गेंदबाज: काइल जैमिसन, इशांत शर्मा और उमेश यादव। भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाला यह मुकाबला 03 दिसंबर (शुक्रवार) से मुंबई में खेला जाएगा। मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 09:30 बजे से होगी। इस मैच को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।