दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले मुंबई में तीन दिन क्वारंटाइन रहेगी भारतीय टीम- रिपोर्ट
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम अब दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाने के लिए तैयार है। इस दौरे के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान पिछले हफ्ते किया जा चुका है। वहीं वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में होगी।
इस अहम दौरे से पहले भारतीय दल (टेस्ट सीरीज के लिए) को मुंबई में तीन दिन के क्वारंटाइन में रहना होगा।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
13 दिसंबर से 15 दिसंबर तक क्वारंटाइन में रहेगी भारतीय टीम
cricbuzz के मुताबिक दक्षिण अफ्रीका जाने वाले दस्ते के सदस्यों को बायो-बबल प्रोटोकॉल को पूरा करने के लिए रविवार (12 दिसंबर) शाम तक मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास एक होटल में चेक-इन करने के लिए कहा गया था।
इस तीन दिन के अनिवार्य क्वारंटाइन के बाद भारतीय टीम के बुधवार (16 दिसंबर) को चार्टर फ्लाइट से जोहान्सबर्ग पहुंचने की उम्मीद है।
बता दें इस समय सिर्फ टेस्ट टीम के सदस्य ही दक्षिण अफ्रीका के लिए उड़ान भरेंगे।
अभ्यास
रोहित, रहाणे समेत मुंबई में मिनी कैंप में हिस्सा लिया
टीम के कुछ सदस्यों ने भारत के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे के नेतृत्व में मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में एक मिनी-कैंप में हिस्सा लिया। मुंबई क्रिकेट संघ (MCA) द्वारा आयोजित शिविर में रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, केएल राहुल, ऋषभ पंत और शार्दुल ठाकुर ने हिस्सा लिया।
बता दें रहाणे को छोड़कर शिविर में अभ्यास करने वाले बाकी सभी खिलाड़ी न्यूजीलैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज में नहीं खेले थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 39 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मुकाबले प्रोटियाज टीम ने जीते हैं। दूसरी तरफ भारत को 14 टेस्ट में जीत मिली है। इसके अलावा 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
टीम
दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम
विराट कोहली की कप्तानी में भारतीय टेस्ट टीम चुनौती पेश करेगी। रोहित शर्मा को टेस्ट का नया उपकप्तान बनाया गया है।
भारतीय टेस्ट टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उपकप्तान), केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), आर अश्विन, जयंत यादव, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज।
स्टैंडबाय खिलाड़ी: नवदीप सैनी, सौरभ कुमार, दीपक चाहर और अर्जन नागवासवाला।
शेड्यूल
ऐसा है टेस्ट सीरीज का कार्यक्रम
दोनों देशों के बीच होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा होगी। सीरीज का पहला टेस्ट 26 दिसंबर से सेंचुरियन में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला 03-07 जनवरी के बीच जोहान्सबर्ग और तीसरा टेस्ट 11-15 जनवरी के बीच केपटाउन में खेला जाएगा। पहला मैच केपटाउन में होना था, लेकिन अब यह सेंचुरियन में होगा और जोहान्सबर्ग में होने वाले मुकाबले को केपटाउन से बदला गया है।