Page Loader
भारत ने लगातार पांचवे वनडे में बनाया 300+ स्कोर, इंग्लैंड को दिया 337 का लक्ष्य

भारत ने लगातार पांचवे वनडे में बनाया 300+ स्कोर, इंग्लैंड को दिया 337 का लक्ष्य

Mar 26, 2021
05:39 pm

क्या है खबर?

पुणे में खेले जा रहे दूसरे वनडे में भारतीय टीम ने इंग्लैंड के सामने विशाल लक्ष्य खड़ा किया है। टॉस हारकर पहले खेलते हुए भारत ने केएल राहुल की शतक (108) की मदद से 336/6 का स्कोर बनाया। राहुल के अलावा कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय पारी खेली है। दूसरी तरफ इंग्लैंड की ओर से टॉम कर्रन और रीस टॉपले ने दो-दो विकेट लिए। आइए भारतीय पारी में एक नजर डालते हैं।

केएल राहुल

राहुल ने लगाया पांचवा वनडे शतक

शिखर धवन (4) और रोहित शर्मा (25) के जल्दी आउट हो जाने के बाद 37 के टीम स्कोर पर केएल राहुल बल्लेबाजी के लिए आए। उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 121 रनों की साझेदारी करके टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। राहुल ने चौथे विकेट के लिए ऋषभ पंत के साथ मिलकर 113 रन जोड़े। उन्होंने 114 गेंदों में सात चौकों और दो छक्कों की 108 रन बनाए।

अर्धशतकीय पारी

कोहली ने लगाया अर्धशतक, बनाए ये रिकार्ड्स

विराट कोहली ने 79 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 66 रन बनाए। अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने नंबर तीन पर खेलते हुए 10,000 रनों का आंकड़ा पार किया। इसके अलावा कोहली ने बतौर कप्तान रन बनाने के मामले में ग्रीम स्मिथ (150 मैच, 5,416 रन) को पीछे छोड़ा है। कोहली ने कप्तान के तौर पर अब तक 94 मैचों में 5,442 रन बना लिए हैं।

ऋषभ पंत

पंत ने लगाया ताबड़तोड़ अर्धशतक

​ऋषभ पंत ने 40 गेंदों में ताबड़तोड़ अंदाज में 77 रन बनाए। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में तीन चौके और सात छक्के लगाए। वह इंग्लैंड के खिलाफ एक वनडे पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं। पंत ने न्यूजीलैंड के ब्रैंडन मैकुलम, दक्षिण अफ्रीका के क्विंटन डिकॉक और भारत के एम एस धोनी को पीछे छोड़ा है, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ छह-छह छक्के लगाए थे।

गेंदबाजी

ऐसा रहा इंग्लैंड के गेंदबाजों का प्रदर्शन

इंग्लैंड की ओर से रीस टॉपले ने सबसे बेहतर गेंदबाजी की और आठ ओवरों में 50 रन देकर दो विकेट झटके। इनके अलावा टॉम कर्रन ने भी दो विकेट लिए लेकिन उन्होंने 8.3 के इकॉनमी रेट से 83 रन खर्च किए इंग्लैंड के सबसे किफायती गेंदबाज मोईन अली रहे जिन्होंने दस ओवरों में 47 रन दिए। भारतीय टीम ने आखिरी 10 ओवरों में 126 रन बटोरे और इस दौरान सिर्फ तीन विकेट गंवाए।

रिकॉर्ड

भारतीय टीम ने बनाया ये रिकॉर्ड

​भारत ने पिछले पांच मैचों में लगातार 300 से अधिक का स्कोर किया है। यह सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है जब भारतीय टीम ने लगातार पांच बार 300 से ज्यादा का स्कोर किया हो। पिछली पांच मैचों में ऐसे रहे भारत के स्कोर: 308/8 बनाम ऑस्ट्रेलिया 338/9 बनाम ऑस्ट्रेलिया 302/5 बनाम ऑस्ट्रेलिया 317/5 बनाम इंग्लैंड 336/6 बनाम इंग्लैंड (आज का मैच) ​