Page Loader
IPL 2020: ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और अन्य पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची

IPL 2020: ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और अन्य पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची

Nov 11, 2020
01:37 pm

क्या है खबर?

बीते मंगलवार को दुबई में इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताबी मुकाबला खेला गया, जिसमें MI ने DC को पांच विकेट से हराया। इसके साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी में MI ने पांचवी बार IPL खिताब जीता। IPL के समापन के साथ ही शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कार मिले। आइए एक नजर डालते हैं इस सीजन में ऑरेंज कैप, पर्पल कैप और अन्य पुरस्कार जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची पर।

गेम चेंजर

रोहित बने 'गेम चेंजर ऑफ द मैच'

फाइनल मुकाबले में MI के कप्तान रोहित शर्मा ने DC के गेंदबाजी आक्रमण को विफल करते हुए शानदार पारी खेली, जिसके लिए उन्हें 'गेम चेंजर ऑफ द मैच' चुना गया। ​रोहित ने 51 गेंदों में 133.33 की स्ट्राइक रेट से 68 रनों की पारी खेली, जिसमें पांच चौके और चार छक्के भी शामिल थे। ​इसके साथ ही रोहित ने अपने IPL करियर का 39वां अर्धशतक लगाया और विराट कोहली की बराबरी की।

गेंदबाजी

ट्रेंट बोल्ट बने 'प्लेयर ऑफ द फाइनल'

मुंबई इंडियंस (MI) के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने फाइनल मुकाबले में 30 रन देकर तीन विकेट लिए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द फाइनल' चुना गया। बाएं हाथ के बोल्ट IPL के एक सीजन में पावरप्ले में सबसे ज्यादा विकेट (17) लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने इस सूचि में मिचेल जॉनसन (16) को पीछे छोड़ा। ​इस सीजन में कुल 25 विकेट लेकर बोल्ट तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे।

बल्लेबाजी

केएल राहुल के सिर पर सजी 'ऑरेंज कैप'

किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान केएल राहुल ने IPL 2020 में शीर्ष स्कोरर रहते हुए ऑरेंज कैप हासिल की। उन्होंने 14 मैचों में 55.83 की जबरदस्त औसत से 670 रन बनाए। इस सीजन में सिर्फ चार बल्लेबाजों ने शतक लगाए, जिनमें राहुल भी शामिल रहे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ मैच में राहुल ने 69 गेंदों में 132 रनों की नाबाद पारी खेली थी, जो उनका सर्वोच्च निजी स्कोर रहा।

डाटा

'गेम चेंजर ऑफ द सीजन' बने केएल राहुल

केएल राहुल 'गेम चेंजर ऑफ द सीजन' भी चुने गए। कई मुकाबलों में उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाजी से टीम की जीत में अहम योगदान दिया। हालांकि, राहुल के भरसक प्रयास के बावजूद KXIP प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी।

पर्पल कैप

रबाडा के हासिल की 'पर्पल कैप'

दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने सबसे ज्यादा विकेट (30) लेते हुए पर्पल कैप हासिल की। सीजन की शुरुआत से ही रबाडा ने घातक गेंदबाजी की। रबाडा लगातार दूसरे साल भी DC की टीम से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इससे पहले उन्होंने IPL 2019 में 25 विकेट लिए थे। इस सीजन में रबाडा ने दो बार, चार-चार विकेट हासिल किये। उनके अलावा सिर्फ जसप्रीत बुमराह ने ऐसा किया।

डाटा

'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' बने पड़िकल

देवदत्त पड़िकल 'इमर्जिंग प्लेयर ऑफ द सीजन' चुने गए। वह RCB की ओर से शीर्ष स्कोरर रहे। युवा पड़िकल ने 15 मैचों में 31.53 की औसत से 473 रन बनाए, जिसमें पांच अर्धशतक भी शामिल हैं।

गेंदबाजी

'मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर' बने आर्चर

राजस्थान रॉयल्स (RR) के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर IPL 2020 के 'मोस्ट वैल्यूबल प्लेयर' बने। उन्होंने इस सीजन में RR की ओर से सबसे ज्यादा विकेट लिए। इस सीजन में आर्चर ने 3/19 के बेस्ट प्रदर्शन के साथ 20 विकेट लिए। वहीं बल्लेबाजी में उन्होंने 179.36 की स्ट्राइक रेट से 113 रन भी बनाए। ​आर्चर के दमदार प्रदर्शन के बावजूद उनकी टीम प्ले-ऑफ में नहीं पहुंच सकी और अंक तालिका में अंतिम स्थान पर रही।