रिशेड्यूल हो सकता है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा, BCCI करेगी टीम चयन के लिए इंतजार
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज खेल रही है, लेकिन इसके समाप्त होते ही उन्हें दक्षिण अफ्रीका के बड़े दौरे पर जाना है। दक्षिण अफ्रीका दौरे पर तीनो फॉर्मेट की सीरीज खेली जानी है, लेकिन दौरा शुरु होने से पहले ही इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं।
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) आपसी सहमति से दौरे को रिशेड्यूल कर सकते हैं।
टेस्ट
दौरे पर एक टेस्ट मैच कम करने पर विचार कर रही है BCCI
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI कोशिश कर रही है कि टेस्ट सीरीज में तीन की बजाय दो ही मैच खेले जाएं। यदि ऐसा होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका निकलने से पहले थोड़ा अधिक समय मिलेगा।
फिलहाल भारतीय खिलाड़ी दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मुकाबले खेलने को लेकर तैयार नहीं दिख रहे हैं। खिलाड़ियों के कई सवालों का अब तक जवाब नहीं मिला है।
ओमिक्रॉन वेरिएंट
कोरोना के नए वेरिएंट ने बढ़ाई है मुश्किल
हाल ही में कोरोना का एक नया वेरिएंट सामने आया है और इसने ही दोनों बोर्ड्स की मुश्किल बढ़ाने का काम किया है। हालांकि, दोनों बोर्ड्स लगातार कहते आ रहे हैं कि यह दौरा रद्द नहीं होगा।
दक्षिण अफ्रीका में जिन मैदानों पर सीरीज के मुकाबले खेले जाने हैं उनके बीच की यात्रा के लिए हवाई सफर की जरूरत नहीं होगी। दौरे पर कड़े बॉयो-बबल की व्यवस्था की जाएगी।
टीम चयन
टीम चयन के लिए इंतजार करेगी BCCI
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग होनी थी और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव होना था, लेकिन अब बोर्ड ने इसके लिए इंतजार करने का निर्णय लिया है।
अब बोर्ड सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है और अनुमति मिलने के बाद ही वे दौरे को आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल आराम कर रहे खिलाड़ियों को भी कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
दक्षिण अफ्रीका, हांगकांग और बोत्सवाना समेत 15 देशों में मिल चुके ओमिक्रॉन वेरिएंट का वैज्ञानिक नाम B.1.1.529 है।इसकी स्पाइक प्रोटीन में 32 म्यूटेशन हैं। विशेषज्ञों का कहना है यह वेरिएंट वायरस के अन्य वेरिएंट्स की तुलना में अधिक संक्रामक और खतरनाक हो सकता है।
इंडिया-A
इस समय इंडिया-A की टीम दक्षिण अफ्रीका में खेल रही है सीरीज
नया ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बावजूद BCCI ने इंडिया-A के दक्षिण अफ्रीका दौरे को रद्द नहीं किया है और तय कार्यक्रम से ही सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। बता दें इंडिया-A की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद हैं और इस समय ब्लोमफोंटेन में अनौपचारिक चार-दिवसीय टेस्ट खेल रही है।
इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इंडिया-A टीम के दौरे को जारी रखने के BCCI के फैसले की सराहना की है।