कोरोना के बीच दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी भारतीय टीम, BCCI कोषाध्यक्ष धूमल ने किया स्पष्ट
भारतीय क्रिकेट टीम को अगले महीने दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है। कोरोना के नए ओमीक्रॉन वेरिएंट के सामने आने के बाद से इस आगामी दौरे को लेकर चिंताए बढ़ती जा रही हैं। इस बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने स्पष्ट किया है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव के बीच भी भारतीय टीम का दक्षिण अफ्रीका का दौरा प्रभावित नहीं होगा। इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
हम खिलाड़ियों की सुरक्षा के बीच सीरीज जारी रखेंगे- धूमल
धूमल ने PTI को बताया, "हम खिलाड़ियों की सुरक्षा से समझौता नहीं करेंगे। अभी तक हमारे पास जोहान्सबर्ग जाने वाली एक चार्टर्ड फ्लाइट है और खिलाड़ी बायो बबल में सुरक्षित होंगे। हम दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) के साथ सम्पर्क बनाए हुए हैं। हम सीरीज के साथ समझौता करने के पक्ष में नहीं है और हम अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर संभव प्रयास करेंगे।"
दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने भारतीय टीम की सुरक्षा का दिया आश्वासन
इस बीच दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने आश्वासन दिया है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बायो-बबल की व्यस्था करेगा। मंगलवार को विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, "दक्षिण अफ्रीका भारतीय टीमों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक सभी सावधानियां बरतेगा। दक्षिण अफ्रीका और इंडिया-A टीमों के साथ-साथ दो राष्ट्रीय टीमों के लिए पूरी तरह से सुरक्षित बायो-बबल बनाया जाएगा।"
इस समय इंडिया-A की टीम दक्षिण अफ्रीका में खेल रही है सीरीज
नया ओमिक्रॉन वेरिएंट मिलने के बावजूद BCCI ने इंडिया-A के दक्षिण अफ्रीका दौरे को रद्द नहीं किया है और तय कार्यक्रम से ही सीरीज जारी रखने का फैसला किया है। बता दें इंडिया-A की टीम इस समय दक्षिण अफ्रीका दौरे पर मौजूद हैं और इस समय ब्लोमफोंटेन में अनौपचारिक चार-दिवसीय टेस्ट खेल रही है। इसके अलावा दक्षिण अफ्रीका के विदेश मंत्रालय ने इंडिया-A टीम के दौरे को जारी रखने के BCCI के फैसले की सराहना की है।
ऐसा है भारत के दक्षिण अफ्रीका दौरे का कार्यक्रम
पहला टेस्ट: 17-21 दिसंबर (जोहांसबर्ग दूसरा टेस्ट: 26-30 दिसंबर (सेंचुरियन) तीसरा टेस्ट: 03-07 जनवरी (केपटाउन) पहला वनडे: 11 जनवरी (बोलैंड पार्क) दूसरा वनडे: 14 जनवरी (केपटाउन) तीसरा वनडे: 16 जनवरी (केपटाउन) पहला टी-20: 19 जनवरी (केपटाउन) दूसरा टी-20: 21 जनवरी (केपटाउन) तीसरा टी-20: 23 जनवरी (बोलैंड पार्क) चौथा टी-20: 26 जनवरी। (बोलैंड पार्क)