ओमिक्रॉन के खतरे के बीच एक हफ्ते आगे बढ़ सकता है भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा
कोराना के ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दिसंबर में होने वाला भारत का दक्षिण अफ्रीका दौरा मुश्किल में पड़ता नजर आ रहा है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) इस दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाने पर बातचीत कर रहे हैं। दोनों ही बोर्ड्स दौरे को रद्द करने के पक्ष में नहीं हैं।
दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाना चाहती है BCCI
BCCI ने ओमिक्रॉन के बावजूद इंडिया-A के दक्षिण अफ्रीका में चल रहे दौरे पर कोई रोक नहीं लगाई है, लेकिन बोर्ड अब सीनियर टीम के दौरे को एक हफ्ते आगे बढ़ाना चाहती है। 09 दिसंबर को ही भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए चार्टर्ड फ्लाइट के जरिए निकलने वाली थी, लेकिन अब इस प्लान को रोक दिया गया है। फिलहाल दोनों पक्षों से कोई ऑफिशियल बयान नहीं आया है।
दौरे पर एक टेस्ट मैच कम करने पर विचार कर रही है BCCI
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI कोशिश कर रही है कि टेस्ट सीरीज में तीन की बजाय दो ही मैच खेले जाएं। यदि ऐसा होता है तो भारतीय खिलाड़ियों को दक्षिण अफ्रीका निकलने से पहले थोड़ा अधिक समय मिलेगा। फिलहाल भारतीय खिलाड़ी दौरे पर तीन टेस्ट, तीन वनडे और चार टी-20 मुकाबले खेलने को लेकर तैयार नहीं दिख रहे हैं। खिलाड़ियों के कई सवालों का अब तक जवाब नहीं मिला है।
टीम चयन के लिए इंतजार करेगी BCCI
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के बाद ही भारतीय चयनकर्ताओं की मीटिंग होनी थी और दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का चुनाव होना था, लेकिन अब बोर्ड ने इसके लिए इंतजार करने का निर्णय लिया है। अब बोर्ड सरकार के फैसले का इंतजार कर रही है और अनुमति मिलने के बाद ही वे दौरे को आगे बढ़ाएंगे। फिलहाल आराम कर रहे खिलाड़ियों को भी कोई निर्देश नहीं मिले हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
बीते सोमवार को जैवलिन थ्रो में ओलंपिक स्वर्ण पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा ने दक्षिण अफ्रीका का अपना दौरा रद्द कर दिया था। वह वहां पर ट्रेनिंग और प्रतियोगिता के लिए जाने वाले थे।