Page Loader
जानिए दूसरे वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन

जानिए दूसरे वनडे में क्या होगी भारतीय टीम की रणनीति और प्लेइंग इलेवन

Jan 14, 2019
01:15 pm

क्या है खबर?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल से शुरू हो रहा दूसरा वनडे मैच एडिलेड ओवल में खेला जाएगा। तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के पहले मैच में 34 रनों से जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे मैच को जीत कर ऑस्ट्रेलिया जहां सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगा। वहीं भारतीय टीम की नज़रे सीरीज़ बराबर करने पर रहेंगी। जानिए दूसरे वनडे में क्या होगी भारत की रणनीति और प्लेइंग इलेवन।

एडिलेड

हर हाल में जीत के इरादे से उतरेगी भारतीय टीम

एडिलेड में कल खेले जाने वाले दूसरे वनडे को भारतीय टीम हर हाल में जीत कर सीरीज़ बराबर करना चाहेगी। वनडे में पिछले दो सालों में भारत का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा है। पिछली 10 सीरीज़ में भारत को सिर्फ 1 सीरीज़ में ही हार का सामना करना पड़ा है। ऐसे में भारतीय टीम जीत के इस प्रदर्शन को ऑस्ट्रेलिया में भी कायम रखना चाहेगी। वहीं ऑस्ट्रेलिया की नज़रे दूसरे वनडे को जीत कर सीरीज़ अपने नाम करने पर रहेंगी।

भारत

भारतीय टीम कर सकती है टीम में बदलाव

तीन मैचों की वनडे सीरीज़ में 0-1 से पिछड़ने के बाद कप्तान कोहली ने खराब बल्लेबाज़ी को हार का कारण बताया था। कोहली के मुताबिक 4 रनों पर तीन बल्लेबाज़ों का आउट होना ही टीम की हार की वजह थी। दूसरे वनडे में भारतीय टीम कार्तिक की जगह केदार जाधव को टीम में शामिल कर सकती है। वहीं बल्लेबाज़ी के ऑपशन को बढ़ाने के लिए खलील की जगह हरफनमौला खिलाड़ी विजय शंकर को टीम में शामिल किया जा सकता है।

ऑस्ट्रेलिया

पहले वनडे वाली टीम के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलिया

पिछले साल 13 वनडे मैचों में सिर्फ 2 मैच जीतने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस साल के अपने पहले वनडे मैच में ही जीत के साथ शुरूआत की है। बेहतरीन बल्लेबाज़ी और शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत पहले मैच में जीत हासिल करने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे वनडे में भी सेम प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है। बीमारी के कारण पहला मैच नहीं खेल पाए मिशेल मार्श दूसरे वनडे में भी प्लेइंग इलेवन से बाहर रह सकते हैं।

दूसरा वनडे

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), अंबाती रायडू, दिनेश कार्तिक/ केदार जाधव, एम एस धोनी (विकेट-कीपर), रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, खलील अहमद/विजय शंकर , मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार। ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग इलेवन- आरोन फिंच (कप्तान), एलेक्स कैरी (विकेट-कीपर), उस्मान ख्वाजा, शॉन मार्श, पीटर हैंड्सकॉम्ब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन लॉयन, पीटर सिडल, झाय रिचर्डसन और जेसन बेहरेनडॉर्फ।