
ऑस्ट्रेलिया में इतिहास रचने पर पाक दिग्गजों ने की भारतीय टीम की सराहना
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम को प्रशंसा और बधाइयाँ मिलने का दौर जारी है।
भारतीय टीम की इस कामयाबी पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री सहित कई हस्तियों ने भारतीय टीम की तारीफो के पुल बांधे।
दुनियाभर में 'स्विंग के किंग' नाम से मशहूर वसीम अकरम ने भी भारतीय टीम के इस प्रदर्शन पर कप्तान कोहली की जमकर तारीफ की।
आपको बता दें, ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम एशिया की पहली टीम है।
तारीफ
वसीम अकरम ने की कप्तान कोहली की जमकर तारीफ
महान तेज़ गेंदबाज़ वसीम अकरम ने कहा कि कोहली ने भारतीय टीम की अच्छे ढंग से अगुवाई की और टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया।
अकरम ने पाक में एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मुझे लगता है कि इस प्रदर्शन के लिये विराट कोहली काफी प्रशंसा के हकदार हैं। यह सफलता भारत में मज़बूत घरेलू क्रिकेट की बदौलत मिली है।'
वहीं पाक के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम को बधाई दी थी।
बयान
ट्वीट के ज़रिए इमरान खान ने भारतीय टीम को दी बधाई
भारतीय टीम की तारीफ करते हुए इमरान खान ने अपने ट्वीट में लिखा, 'विराट कोहली और भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली एशियाई उपमहाद्वीप की पहली टीम बनने पर बधाई। '
ट्विटर पोस्ट
इमरान खान ने भारतीय टीम को दी बधाई
Congratulations to Virat Kohli and the Indian cricket team for the first ever win by a subcontinent team in a test series in Australia
— Imran Khan (@ImranKhanPTI) January 8, 2019
प्रशंसा
इन पाक हस्तियों ने भी की भारतीय टीम की तारीफ
पूर्व विकेटकीपर मोईन खान ने कहा कि एशिया की किसी भी टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीतना आसान काम नहीं है।
पूर्व सलामी बल्लेबाज मोहसिन खान ने कहा 'मैं पुजारा, कोहली, और पंत के प्रदर्शन से प्रभावित हूं, क्योंकि इससे उनके गेंदबाज़ों को बिना किसी दबाव के गेंदबाज़ी करने में मदद मिली।'
रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर शोएब अख्तर ने भी ट्वीट कर ऑस्ट्रेलिया में ऐतिहासिक टेस्ट सीरीज़ जीतने पर भारतीय टीम को को बधाई दी थी।
ट्विटर पोस्ट
शोएब अख्तर ने भारतीय टीम को दी बधाई
Congratulations to Team India for a historic series victory Down Under. One of the toughest tours in world cricket is a Test Series in Australia. It was a great effort and they kept Aussies under pressure throughout. #DownUnder #INDvAUS
— Shoaib Akhtar (@shoaib100mph) January 7, 2019
टेस्ट क्रिकेट
भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास और अफ्रीका में फेल हुए पाकिस्तानी
भारतीय टीम ने जहां ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में मात देकर 2-1 से टेस्ट सीरीज़ जीत कर इतिहास रच दिया। वहीं पाकिस्तानी टीम अफ्रीका में बुरी तरह टेस्ट सीरीज़ हार गई।
इसी के मद्देनज़र पाक के प्रधानमंत्री और पूर्व कप्तान इमरान खान ने क्रिकेट और अन्य खेल मुद्दों पर चर्चा के लिये बुधवार को इस्लामाबाद में खेलों पर अपने विशेष कार्यदल की बैठक बुलायी थी। जिसके अध्यक्ष पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन एहसन मनी थे।