भारत ने ऑस्ट्रेलिया में रचा इतिहास, 71 साल में पहली बार जीती टेस्ट सीरीज़
क्या है खबर?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ को भारतीय टीम ने 2-1 से जीत कर इतिहास रच दिया है।
भारत ने पहली बार साल 1947 में ऑस्ट्रेलिया का दौरा किया था और तब से अबतक पहली बार उसे ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज़ जीतने की कामयाबी मिली है।
बारिश के कारण सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रा रहा और इसके साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में जीत का परचम लहरा दिया।
सिडनी टेस्ट
बारिश की वजह से ड्रा हुआ चौथा टेस्ट
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में खेला गया चौथा टेस्ट बारिश के कारण ड्रा रहा।
मैच के पांचवे दिन भारत को जीत के लिए 10 विकेट लेने थे, लेकिन बारिश के कारण एक गेंद का भी खेल नहीं हो पाया।
इससे पहले भारत ने अपनी पहली पारी 622 रनों पर घोषित कर, ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 300 रनों पर समेट दिया था।
सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन करने वाले चेतेश्वर पुजारा को 'मैन ऑफ द सीरीज़' का खिताब मिला।
भारतीय टीम
ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरी़ज़ जीतने वाली पहली एशियन टीम बनी विराट सेना
ऑस्ट्रेलिया से उसकी ही सरज़मीन पर टेस्ट सीरीज़ जीतने वाली भारतीय टीम एशिया की पहली टीम है।
भारत इससे पहले इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड में टेस्ट सीरीज़ जीत चुका है और अब दक्षिण अफ्रीका ही ऐसा देश रह गया है जहां भारत अब तक टेस्ट सीरीज़ अपने नाम नहीं कर सका है।
आपको बता दें कि सभी एशियाई देशों को मिलाकर भारत ने ऑस्ट्रेलिया में 71 साल, 31 सीरीज़ और 98 टेस्ट बाद टेस्ट सीरीज़ जीती है।
चेतेश्वर पुजारा
पुजारा के लिए शानदार रही टेस्ट सीरीज़
भारतीय टीम की दीवार चेतेश्वर पुजारा के लिए टेस्ट सीरीज़ शानदार रही। पुजारा ने इस सीरीज़ में तीन शतकों की मदद से सबसे ज़्यादा 521 रन बनाएं।
इससे पहले पुजारा ने चौथे टेस्ट की पहली पारी में 193 रनों की बेहतरीन पारी खेली थी। जिसके चलते पुजारा को 'मैन ऑफ द मैच' का खिताब मिला।
इसके साथ ही पूरी टेस्ट सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन के लिए पुजारा को 'मैन ऑफ द सीरीज़' के खिताब से भी नवाज़ा गया।
ऋषभ पंत
पंत के लिए यादगार रहेगी सीरीज़
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत के लिए यह सीरीज़ हमेशा यादगार रहेगी। इस सीरीज़ में पंत ने विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं।
इस सीरीज़ में ही पंत ने भारतीय विकेटकीपर द्वारा एक टेस्ट सीरीज़ में सबसे ज़्यादा कैच और सबसे ज़्यादा डिस्मिसेल करने का रिकॉर्ड अपने नाम किया।
इसके साथ ही सिडनी में 159 रनों की पारी खेल कर पंत ऑस्ट्रेलिया में शतक लगाने वाले पहले एशियन विकेटकीपर बल्लेबाज़ बने हैं।
गेंदबाज़ी
तेज़ गेंदबाज़ों ने किया शानदार प्रदर्शन
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ में भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया।
भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों ने इस सीरीज़ में कुल 50 विकेट लिए।
इस सीरीज़ में बुमराह ने सबसे ज़्यादा 21, मोहम्मद शमी ने 16, ईशांत शर्मा ने तीन टेस्ट में 11 और उमेश यादव ने एक टेस्ट में 2 विकेट अपने नाम किए हैं।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर नाथन लॉयन ने भी चार टेस्ट में 21 विकेट लिए हैं।
रिकॉर्ड
इस तरह भारत ने रचा इतिहास
चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला टेस्ट भारत ने 31 रनों से जीता था। इसके बाद दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 146 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ को 1-1 से बराबर कर लिया था।
तीसरे टेस्ट में भारत ने 137 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ में हार की संभावनाओं को खत्म कर दिया था।
सीरीज़ का चौथा और आखिरी टेस्ट ड्रा रहा और भारत ने कोहली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया में पहली टेस्ट सीरीज़ अपने नाम की।