दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला खिलाड़ी एल्बी मॉर्कल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से लिया संन्यास
दक्षिण अफ्रीका के स्टार ऑलराउंडर रहे एल्बी मॉर्कल ने बुधवार रात क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास की घोषणा कर दी। लगभग 20 साल क्रिकेट खेलने वाले मॉर्कल ने अपने घरेलू क्रिकेट की शुरूआत 1999-00 में की थी। इसके बाद 2004 में मॉर्कल ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में अपना डेब्यू किया। एल्बी मॉर्कल को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता था और क्रिकेट के इस फॉर्मेट में उनके ज़बरदस्त आंकड़े इस टैग को साबित भी करते हैं।
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट के स्पेशल खिलाड़ी माने जाते थे मॉर्कल
क्रिकेट की दुनिया में एल्बी मॉर्कल को टी-20 क्रिकेट का स्पेशलिस्ट माना जाता था। टी-20 क्रिकेट में मॉर्कल के नाम 4,247 रन और 247 विकेट दर्ज हैं। वहीं अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट में मॉर्कल ने 50 मैचों में 572 रन और 26 विकेट लिए हैं।
क्रिकेट को अलविदा कहने के दौरान भावुक हुए मॉर्कल
एल्बी मॉर्कल ने ट्वीटर पर लिखा, "मेरे क्रिकेट के मैदान से रन आउट होने का समय आ गया है। मैं क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करता हूं।" इसके बाद उन्होंने लिखा, "क्रिकेट के मैदान से ये मेरे लिए उस सफर के समापन करने का समय है जो शानदार रहा! मेरी जिंदगी के पिछले 20 साल शानदार रहे और इस दौरान कई अच्छी और बुरी यादें मेरे साथ हैं लेकिन मुझे लंबा करियर मिला।"
एल्बी मॉर्कल ने क्रिकेट को कहा अलविदा
IPL में भी जलवा बिखेर चुके हैं एल्बी मॉर्कल
एल्बी मॉर्कल ने IPL 2011 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को खिताब जिताने में अहम योगदान दिया था। IPL के उस सीज़न में मॉर्कल ने 15 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया था। IPL 2012 में CSK को जब 12 गेंदों में 43 रन चाहिए थे तब 19वें ओवर में 28 रन बनाकर मॉर्कल ने सभी को अपना फैन बना लिया था। एल्बी मॉर्कल के नाम 91 IPL मैचों में 974 रन और 85 विकेट दर्ज हैं।
बतौर कप्तान अपनी घरेलू टीम को लगातार तीन खिताब जिता चुके हैं मॉर्केल
मॉर्केल अपनी घरेलू टीम टाइंटस को बतौर कप्तान लगातार तीन खिताब जिता चुके हैं। टाइंटस ने मॉर्केल की कप्तानी में 2015 से 2018 के बीच खिताबी हैट्रिक लगाई है। 37 वर्षीय मॉर्केल ने दक्षिण अफ्रीका के लिए 1 टेस्ट में 58 रन और 1 विकेट अपने नाम किया है। वहीं 58 वनडे मैचों में मॉर्केल के नाम 782 रन और 50 विकेट दर्ज हैं। इससे पहले एल्बी के भाई मोर्ने मॉर्केल भी पिछले साल क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं।