Page Loader
मैच हारने के बाद कोच के कहने पर बंगाल अंडर-19 टीम के खिलाड़ी हुए गंजे

मैच हारने के बाद कोच के कहने पर बंगाल अंडर-19 टीम के खिलाड़ी हुए गंजे

लेखन Neeraj Pandey
Jan 22, 2019
07:09 pm

क्या है खबर?

बंगाल में एक मुकाबले में हार झेलने के बाद स्टेट अंडर-19 हॉकी टीम के खिलाड़ि़यों को गंजा करा दिए जाने की खबरें आ रही हैं। बंगाल हॉकी एसोसिएशन (BHA) इस मामले की जांच के लिए तल्काल प्रभाव से तीन सदस्यों की कमेटी बनाएगा। जबलपुर में खेले गए B डिवीजन के नेशनल चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में बंगाल अंडर-19 टीम को नामधारी इलेवन के खिलाफ 1-5 की हार झेलनी पड़ी थी। जानिए क्या है पूरी खबर।

धमकी

हाफ टाइम पर खिलाड़ियों को मिली थी धमकी

मुकाबले में बंगाल की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं था और यही वजह है कि उनके कोच आनंद कुमार काफी गुस्सा थे। रिपोर्ट्स की मानें तो हाफ टाइम के दौरान उन्होंने खिलाड़ियों को खूब डराया धमकाया भी था। खिलाड़ियों को धमकी देते हुए उन्होंने कहा था कि यदि टीम मुकाबला हारी तो वह सभी खिलाड़ियों को गंजा करवा देंगे। कुछ खिलाड़ियों का कहना है कि कोलकाता से वापस आने के बाद सम्मान में उन्होंने सिर मुंडाया है।

कोच

कोच ने कहा- इसमें मेरा हाथ नहीं

अंडर-19 टीम में कुल 18 खिलाड़ी हैं और उनमें से केवल दो खिलाड़ियों को छोड़कर 16 खिलाड़ी गंजे हो चुके हैं। लगभग एक दर्जन खिलाड़ी स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के साल्ट लेक स्थित इस्टर्न रीजनल सेंटर के हैं। हालांकि कोच का कहना है कि उन्होंने केवल मैच के दौरान उन्हें धमकाया था लेकिन बाद में उन्हें कुछ नहीं कहा। कोच के मुताबिक वह अस्पताल में अपनी पत्नी के पास थे और उन्होंने खिलाड़ियों से कोई बात नहीं की।

आश्वासन

BHA और SAI ने दिया कठोर कदम उठाने का आश्वासन

घटना की जानकारी होते ही BHA ने तत्काल प्रभाव से तीन सदस्यों की कमेटी गठित की है और उनका कहना है कि मामले की पूरी जांच की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कदम उठाए जाएंगे। SAI के डॉयरेक्टर मनमीत सिंह गोइंडी ने भी मामले को गंभीरता से लिया है और उनका कहना है कि वह खिलाड़ियों के वापस आने पर उनसे बात करेंगे और फिर उसी हिसाब से आवश्यक कदम उठाएंगे।