दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे टेस्ट और वनडे सीरीज के मुकाबले
भारत के खिलाफ होने वाली दक्षिण अफ्रीका की घरेलू सीरीज में दर्शकों को मैदान में आने की अनुमति नहीं मिलेगी। टेस्ट और वनडे सीरीज पूरी तरह से खाली स्टेडियम में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका में पूरी तरह से वैक्सीनेट हो चुके अधिकतम 2,000 लोगों को स्पोर्ट वेन्यू में आने की छूट मिली है, लेकिन इस आगामी सीरीज में यह छूट लागू नहीं होगी। आइए जानते हैं पूरी खबर।
खिलाड़ियों को सुरक्षित रखने के लिए लिया गया है फैसला
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट साउथ अफ्रीका (CSA) ने साथ मिलकर यह फैसला लिया है। दोनों बोर्ड खिलाड़ियों की सुरक्षा और बॉयो-बबल को प्रभावी बनाए रखने के लिए ऐसा करेंगे। CSA ने अपने बयान में कहा, "निराशा के साथ सभी क्रिकेट प्रेमियों को बताना पड़ रहा है कि दक्षिण अफ्रीका में आ रही चौथी लहर को देखते हुए दोनों बोर्ड्स ने मिलकर फैसला लिया है कि इस सीरीज के लिए टिकट नहीं बेचे जाएंगे।"
लगातार दूसरे समर दर्शकों के बिना खेला जाएगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट
दक्षिण अफ्रीका में यह दूसरा समर होगा जब बिना फैंस के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला जाएगा। 2020-21 में श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज और समर के अंत में पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज दर्शकों के बिना खेली गयी थी। पिछले महीने नीदरलैंड के खिलाफ खेली गई लिमिटेड ओवर्स की सीरीज में कुछ दर्शकों को आने की अनुमति मिली थी, लेकिन एक मैच के बाद ही सीरीज को स्थगित कर दिया गया था।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अब तक भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कुल 39 टेस्ट खेले जा चुके हैं, जिसमें 15 मुकाबले प्रोटियाज टीम ने जीते हैं। दूसरी तरफ भारत को 14 टेस्ट में जीत मिली है। इसके अलावा 10 मुकाबले ड्रा रहे हैं।
मजांसी सुपर लीग को किया गया रद्द
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे के बीच CSA ने मजांसी सुपर लीग (MSL) को सोमवार की शाम रद्द कर दिया है। फ्रेंचाइजी टी-20 लीग का आयोजन फरवरी में होना था। इससे पहले पिछले साल भी लीग को आयोजित नहीं किया जा सका था। ओमिक्रॉन वैरिएंट के सामने आने के बाद से कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर सख्त पाबंदियां लगाई हैं और इसी कारण लीग को रद्द किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका में आ चुकी है कोरोना की चौथी लहर
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना की चौथी लहर आ चुकी है और देश में ओमिक्रॉन वैरिएंट भी पाया जा चुका है। पिछले हफ्ते तक देश में 20,000 मामले प्रतिदिन सामने आ रहे थे। हालांकि, अब ये मामले 17,000 प्रतिदिन तक आ गए हैं। गाउटेंग प्रोविनेंस में कोरोना के मामले काफी अधिक पाए जा रहे हैं और भारत को तीन में से दो टेस्ट इसी क्षेत्र में खेलने हैं।