भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका: वनडे सीरीज़ में टूट सकते हैं ये बड़े रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम को 12 मार्च से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलनी है। इस सीरीज़ का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ और तीसरा व अंतिम वनडे 18 मार्च को कोलकाता में खेला जाएगा।
इस सीरीज़ के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी टीम का ऐलान भी कर दिया है। भारत ने अभी अपनी टीम घोषित नहीं की है।
एक नजर डालते हैं उन रिकॉर्ड्स पर जो इस सीरीज़ में टूट सकते हैं।
कोहली और डि कॉक
कोहली और डि कॉक के पास होगा दिग्गजों को पीछे छोड़ने का मौका
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 27 वनडे में 1,287 रन बनाए हैं।
इस सीरीज़ में कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे रन बनाने के मामले में राहुल द्रविड़ (1,309) और सौरव गांगुली (1,313) को पीछे छोड़ सकते हैं।
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान क्विंटन डि कॉक ने भारत के खिलाफ 13 वनडे में 784 रन बनाए हैं।
डि कॉक इस सीरीज़ में हैंसी क्रोनिए (909) और हाशिम अमला (938) को पीछे छोड़ सकते हैं।
सबसे ज़्यादा शतक
भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले अफ्रीकी बन सकते हैं डि कॉक
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका वनडे सीरीज़ में सबसे ज़्यादा छह शतक एबी डिविलियर्स ने 32 मैचों में लगाए हैं।
डि कॉक ने केवल 13 मैचों में ही भारत के खिलाफ पांच शतक लगा दिए हैं। यदि वह इस सीरीज़ में दो शतक लगाते हैं तो भारत के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे शतक लगाने वाले अफ्रीकी बल्लेबाज बन जाएंगे।
विराट कोहली (4) के पास भी सचिन तेंदुलकर (5) की बराबरी करने और उन्हें पीछे छोड़ने का मौका होगा।
जानकारी
इस मामले में गांगुली और डिविलियर्स से आगे निकल सकते हैं कोहली
कोहली ने भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों में 10 अर्धशतक लगाए हैं। दोनों देशों के बीच होने वाले मैचों में सबसे ज़्यादा अर्धशतक लगाने के मामले में वह डिविलियर्स (11) और गांगुली (11) से आगे निकल सकते हैं।
सचिन के रिकॉर्ड्स
कोहली तोड़ सकते हैं सचिन के दो बड़े रिकॉर्ड्स
विराट कोहली ने भारत में खेले 95 वनडे मैचों में 19 शतक लगाए हैं और केवल एक शतक लगाते ही वह सचिन द्वारा घर में लगाए सबसे ज़्यादा 20 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।
इसके अलावा 239 पारियों में 11,867 रन बना चुके कोहली के पास सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने वाला बल्लेबाज बनने का भी मौका है।
सचिन (300 पारी) के नाम सबसे तेज 12,000 वनडे रन बनाने का रिकॉर्ड है।
सबसे ज़्यादा विकेट
जहीर, वेंकटेश और श्रीनाथ से आगे निकल सकते हैं चहल
लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात वनडे में 20 विकेट हासिल किए हैं।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज़्यादा वनडे विकेट के मामले में वह जहीर खान (22), वेंकटेश प्रसाद (25) और जवागल श्रीनाथ (28) को पीछे छोड़ सकते हैं।
कुलदीप यादव ने भी सात मैचों में 18 विकेट लिए हैं और वह भी इस लिस्ट में ऊपर पहुंच सकते हैं।
भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैचों में सबसे ज़्यादा 48 विकेट शॉन पोलक ने लिए हैं।