
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम घोषित, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया।
गौरतलब है कि इस टीम का चयन भारतीय टीम के नए चयनकर्ता सुनील जोशी की अगुवाई वाली समिति ने किया है।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम में तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार और स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पंड्या की टीम में वापसी हुई है।
हिटमैन
इस कारण भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं रोहित शर्मा
भारतीय टीम के 'हिटमैन' रोहित शर्मा को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम में जगह नहीं मिली है।
दरअसल, रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ पांचवें टी-20 में चोटिल हो गए थे। रोहित अभी अपनी चोट से नहीं उबर सके हैं, इसी कारण उन्हें दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया।
इसी चोट के कारण रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टेस्ट सीरीज़ में टीम का हिस्सा नहीं थे।
बल्लेबाज़ी
बल्लेबाज़ी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिली जगह
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए ओपनिंग स्लॉट में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ को जगह मिली है। धवन चोट के कारण न्यूजीलैंड दौरे पर टीम का हिस्सा नहीं थे।
इसके साथ ही बल्लेबाज़ी विभाग में श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे और ऋषभ पंत को भी शामिल किया गया है।
स्पिन विभाग में युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव को जगह मिली है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इन दोनों गेंदबाज़ों को प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है।
गेंदबाज़ी
गेंदबाज़ी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिली जगह, हार्दिक पंड्या की हुई वापसी
इस सीरीज़ के लिए लंबे वक्त बाद टीम में ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या की वापसी हुई है। पंड्या पिछले सितंबर से पीठ की चोट के कारण टीम से बाहर चल रहे थे।
पंड्या के साथ-साथ इस सीरीज़ के लिए टीम में तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार की वापसी हुई है।
तेज गेंदबाजी में नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह को टीम में शामिल किया गया है। रविंद्र जडेजा भी टीम में मौजूद हैं।
जानकारी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम
भारतीय टीम- शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, नवदीप सैनी, भुवनेश्वर कुमार, शुभमन गिल और ऋषभ पंत।
शेड्यूल
दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा
बता दें कि पिछले साल सितंबर में दक्षिण अफ्रीकी टीम तीन मैचों की टी-20 और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए भारतीय दौरे पर आई थी।
अब दक्षिण अफ्रीकी टीम 12 मार्च से भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज़ खेलेगी।
वनडे सीरीज़ का मैच-
पहला वनडे- 12 मार्च (धर्मशाला)
दूसरा वनडे- 15 मार्च (लखनऊ)
तीसरा वनडे- 18 मार्च (कोलकाता)