2021 में टेस्ट में कैसा रहा ICC रैंकिंग की टॉप-5 टीमों का प्रदर्शन?
2021 समाप्ति की ओर है और साल के अंतिम कुछ दिनों में कुछ ही टीमें मैच खेलती हुई दिखेंगी। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में टॉप-5 में शामिल केवल तीन टीमों के ही इस साल कोई मैच बचे हुए हैं। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड 26 दिसंबर से इस साल का अपना आखिरी टेस्ट मुकाबला खेलेंगे। आइए जानते हैं इस साल टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा इन टॉप-5 टीमों का प्रदर्शन।
भारत ने जीते 13 में से सात मैच
ICC रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद भारतीय टीम ने इस साल 13 मैच खेले और सात में जीत हासिल की। इसके अलावा भारत को तीन मैचों में हार मिली और तीन मैच ड्रॉ रहे। भारत ने इस साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज 3-1 और न्यूजीलैंड के खिलाफ 2-0 से जीती है। इंग्लैंड दौरे पर चार में से दो मैच जीते थे तो वहीं एक में हार और एक ड्रॉ रहा था।
न्यूजीलैंड ने खेले केवल छह टेस्ट
रैंकिंग में दूसरे स्थान पर मौजूद न्यूजीलैंड ने इस साल केवल छह टेस्ट खेले। इसमें से तीन में उन्हें जीत, एक में हार मिली है तो वहीं दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इंग्लैंड दौरे पर उन्होंने 1-0 से सीरीज जीती थी। इसके बाद वहीं उन्होंने भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी हराया था। नवंबर में भारत दौरे पर उन्हें दो मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप झेलनी पड़ी थी।
ऑस्ट्रेलिया ने अब तक खेले हैं केवल चार टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ने इस साल टॉप-10 टीमों में सबसे कम चार टेस्ट खेले हैं। एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट 26 दिसंबर से शुरु होगा तो वे साल की समाप्ति तक पांचवां टेस्ट खेल लेंगे। अब तक खेले चार मैचों में से दो में उन्हें जीत और एक में हार मिली है जबकि एक ड्रॉ रहा है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उनके घर में हराया था तो वहीं अब तक वे अपने घर में इंग्लैंड को दो मैचों में हरा चुके हैं।
इंग्लैंड ने गंवाए हैं इस साल तक अब तक सबसे अधिक टेस्ट
इंग्लैंड ने इस साल अब तक सबसे अधिक 14 टेस्ट खेले हैं और बॉक्सिंग-डे पर साल का आखिरी और 15वां टेस्ट खेलने उतरेंगे। अब तक उन्हें आठ मैचों में हार और केवल चार में ही जीत मिली है जबकि दो मैच ड्रॉ रहे हैं। इस साल उन्होंने भारत के खिलाफ आठ में से पांच टेस्ट गंवाए हैं और केवल दो ही जीत सके हैं। इस साल उन्होंने केवल श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती है।
पाकिस्तान ने जीते नौ में से सात मैच
पाकिस्तान ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन किया और नौ में से सात मैचों में जीत हासिल की। उन्हें दो मैचों में हार का मुंह भी देखना पड़ा। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को घरेलू सीरीज में 2-0 से हराया था। इसके बाद उन्हें जिम्बाब्वे में 2-0 और बांग्लादेश में भी 2-0 से सीरीज जीत मिली थी। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने 1-1 से सीरीज बराबर करने में सफलता पाई थी।