LOADING...
तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स
श्रीलंका ने 2-1 से जीती सीरीज

तीसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका को हराकर श्रीलंका ने जीती सीरीज, बने ये रिकार्ड्स

Sep 08, 2021
10:11 am

क्या है खबर?

कोलंबो में खेले गए तीसरे और आखिरी वनडे में श्रीलंका ने दक्षिण अफ्रीका को 78 रनों से हराकर 2-1 से सीरीज अपने नाम की है। बारिश से प्रभावित मुकाबले में श्रीलंका ने चरित असलंका की 47 रनों की पारी की बदौलत निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट खोकर 203 रन बनाए। जवाब में दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाजों ने निराश किया और पूरी मेहमान टीम 125 रनों पर ही ढेर हो गई। मैच में बने रिकार्ड्स पर नजर डालते हैं।

लेखा-जोखा

श्रीलंका ने ऐसे जीता मैच

पहले खेलते हुए श्रीलंका ने शुरुआती 10 ओवरों में दो विकेट खोकर 53 रन बनाए। इसके बाद श्रीलंका ने नियमित अंतराल में अपने विकेट खोए। हालांकि, एक छोर से असलंका ने 47 रन बनाए और श्रीलंका ने अपना स्कोर 200 के पार पहुंचाया। जवाब में श्रीलंका की स्पिन गेंदबाजी के सामने प्रोटियाज टीम सिर्फ 30 ओवरों में ही सिमट गई। दक्षिण अफ्रीका से हेनरिक क्लासेन ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। श्रीलंका से महेश तीक्षाना (4/37) ने सर्वाधिक चार विकेट लिए।

तीक्षाना

तीक्षाना ने वनडे डेब्यू में किया कमाल

21 वर्षीय ऑफ ब्रेक गेंदबाज तीक्षाना ने अपने दस ओवरों में 37 रन देकर चार विकेट लिए। मंगलवार को हुए वनडे में तीक्षाना ने हेनरिक क्लासेन और जानेमन मलान जैसे बड़े बल्लेबाजों के विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। यह वनडे डेब्यू में किसी श्रीलंका के स्पिन गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड वानिंदू हसरंगा (3/15) के नाम पर था।

Advertisement

चमीरा

इस साल चमीरा ने वनडे में पूरे किए 20 विकेट

तेज गेंदबाज दुष्मंता चमीरा ने भी अच्छी गेंदबाजी की और चार ओवरों में 16 रन देकर दो विकेट लिए। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से रसी वैन डर डुसेन और रीजा हेंड्रिक्स को पवेलियन भेजा। चमीरा के लिए यह साल शानदार बीता है। उन्होंने 2021 में 14 वनडे में 29.30 की औसत से 20 विकेट ले लिए हैं। फिलहाल चमीरा इस साल सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उनके बाद इस सूची में बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (18) हैं।

Advertisement

असलंका

असलंका ने उपयोगी योगदान दिया

जबरदस्त फॉर्म में चल रहे असलंका ने मध्यक्रम में एक बार फिर अपनी उपयोगिता सिद्ध की। उन्होंने 71 गेंदों में दो चौकों की मदद से 47 रन बनाए। असलंका ने टिककर बल्लेबाजी की और एक छोर से विकेट को गिरने से रोका। असलंका ने इस सीरीज के पहले और दूसरे वनडे में क्रमशः 72 और 77 रन बनाए थे। उल्लेखीनय प्रदर्शन के चलते उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' भी चुना गया।

क्या आप जानते हैं?

2013 के बाद से दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीता है श्रीलंका

श्रीलंका ने 2013 के बाद दक्षिण अफ्रीका को किसी द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हराया है। इस बीच श्रीलंका को चार वनडे सीरीज में शिकस्त मिली थी। 2013 से 2021 के बीच दक्षिण अफ्रीका ने 2-1, 5-0, 3-2 और 5-0 के अंतर से सीरीज जीते थी।

Advertisement