टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम घोषित, डुप्लेसी-मॉरिस को नहीं मिली जगह
क्या है खबर?
अगले महीने 17 अक्टूबर से शुरू होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका ने अपनी 15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।
टेम्बा बावुमा को टीम की कमान सौंपी गई है। आगामी विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीकी टीम में फाफ डुप्लेसी समेत कई अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं चुना गया है।
दूसरी तरफ केशव महाराज और वियान मुल्डर टीम में जगह बनाने में सफल हुए हैं।
एक नजर डालते हैं टीम पर।
नजरअंदाज
इन अनुभवी खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
इस साल फरवरी में टेस्ट से संन्यास लेने वाले डुप्लेसी ने टी-20 विश्व कप खेलने को अपना लक्ष्य बताया था। वह पिछले साल दिसंबर से दक्षिण अफ्रीका के लिए कोई अंतरराष्ट्रीय मैच नहीं खेल सके हैं और फिलहाल टीम का हिस्सा भी नहीं हैं।
वहीं 2019 विश्व कप के बाद से वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने वाले ताहिर और ऑलराउंडर मॉरिस के नाम पर भी विचार नहीं हुआ है।
स्पिनर
अनकैप्ड केशव महाराज को मिला मौका
दक्षिण अफ्रीका की ओर से 36 टेस्ट और 14 वनडे खेल चुके स्पिनर केशव महाराज को विश्व कप की टीम में मौका मिला है। उन्होंने अब तक अपना टी-20 अंतरराष्ट्रीय में पर्दापण नहीं किया है।
बाएं हाथ के स्पिनर महाराज ने अब तक 104 टी-20 मैचों में 6.62 की इकॉनमी रेट से 83 विकेट लिए हैं।
महाराज के अलावा टीम में ब्योर्न फॉर्टुइन और तबरेज शम्सी के रूप में अन्य स्पिनर मौजूद हैं।
कार्यक्रम
23 अक्टूबर को अपना पहला मैच खेलेगी दक्षिण अफ्रीका
जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ और लीजड विलियम्स को रिजर्व खिलाड़ियों के तौर पर नामित किया गया है।
दक्षिण अफ्रीका को सुपर 12 चरण में ग्रुप 1 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और दो क्वालीफायर टीमों के साथ रखा गया है। प्रोटियाज टीम 23 अक्टूबर को अबूधाबी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी।
जानकारी
विश्व कप के लिए दक्षिण अफ्रीका की 15 सदस्यीय टीम
टेम्बा बावुमा (कप्तान), केशव महाराज, क्विंटन डी कॉक, ब्योर्न फॉर्टुइन, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, वियान मुल्डर, लुंगी एनगिडी, एनरिक नॉर्टजे, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, तबरेज शम्सी और रसी वैन डेर डूसन। रिजर्व: जॉर्ज लिंडे, एंडिले फेहलुकवेओ और लीजड विलियम्स।
टी-20 विश्व कप
17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक खेला जाएगा टूर्नामेंट
टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से राउंड-1 के मैचों के साथ होगी। आठ टीमों के बीच 22 अक्टूबर तक मैच होंगे और इनमें से दो टीमें सुपर 12 में पहुंचेंगी। सुपर-12 की शुरुआत 23 अक्टूबर से होगी जिसमें ग्रुप-1 के मैच 06 नवंबर और ग्रुप-2 के मैच 08 नवंबर तक खेले जाएंगे।
पहला सेमीफाइनल 10 और दूसरा 11 नवंबर को खेला जाएगा। टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जाएगा।