Page Loader
श्रीलंका दौरे से बाहर हुए चोटिल बावुमा, वनडे में केशव महराज करेंगे कप्तानी
श्रीलंका दौरे से बाहर हुए चोटिल बावुमा

श्रीलंका दौरे से बाहर हुए चोटिल बावुमा, वनडे में केशव महराज करेंगे कप्तानी

Sep 03, 2021
04:32 pm

क्या है खबर?

मेजबान श्रीलंका ने कोलंबो में खेले गए पहले वनडे मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को 14 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। हार के अलावा भी मेहमान टीम के लिए बुरी खबर सामने आई है। दरअसल, प्रोटियाज कप्तान टेम्बा बावुमा चोट के कारण बचे हुए दो वनडे और फिर टी-20 सीरीज से बाहर हो गए हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड (CSA) ने यह जानकारी दी है। एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

रिटायर्ड हर्ट

बल्लेबाजी के दौरान रिटायर्ड हर्ट हुए थे बावुमा

लक्ष्य का पीछा करते हुए बल्लेबाजी के दौरान बावुमा पारी के 26वें ओवर में चोटिल हुए थे। वह फील्डर के थ्रो से बचने का प्रयास कर रहे थे और गेंद उनके दाहिने अंगूठे पर लगा था। CSA के बयान के मुताबिक बावुमा ने चोट लगने के बाद भी दो ओवरों तक खेलना जारी रखा और फिर रिटायर्ड हर्ट हो गए। स्कैन के बाद उनका अंगूठा फ्रैक्चर होने की पुष्टि हुई।

जानकारी

केशव महाराज करेंगे वनडे टीम की कप्तानी

बावुमा की गैरमौजूदगी में स्पिनर केशव महाराज वनडे टीम की कमान संभालेंगे। हालांकि, टी-20 सीरीज में कप्तानी को लेकर टीम प्रबंधन बाद में निर्णय लेगा। रिटायर्ड हर्ट होने से पहले बावुमा ने 53 गेंदों में एक चौके की मदद से 38 रन बनाए थे।

लेखा-जोखा

श्रीलंका ने ऐसे जीता था पहला मुकाबला

टॉस जीतकर पहले खेलते हुए श्रीलंका से फर्नांडो ने अपने वनडे करियर का तीसरा शतक लगाया। उनके अलावा चरित असलंका (72) और धनंजय डिसिल्वा (44) ने भी महत्वपूर्ण पारियां खेलकर टीम को अच्छे स्कोर तक पहुंचाया। दक्षिण अफ्रीका की ओर से केशव महाराज ने 30 रन देकर दो विकेट लिए। जवाब में एडेन मार्करम (96) और रसी वैन डेर डसेन (59) के अर्धशतकों के बावजूद दक्षिण अफ्रीका लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी।

कार्यक्रम

ऐसा है बची हुई सीरीज का कार्यक्रम

पहला वनडे जीतकर श्रीलंका ने फिलहाल सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। वहीं 04 और 07 सितंबर को वनडे के बचे हुए मुकाबले खेले जाएंगे। इस बीच टी-20 सीरीज की शुरुआत 10 सितंबर को होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इसके बाद 12 और 14 सितंबर को क्रमशः दूसरा और तीसरा टी-20 होना है। वनडे और टी-20 के सभी मुकाबले कोलम्बो में ही खेले जाएंगे।