BCCI ने घरेलू क्रिकेटर्स की सैलरी में वृद्धि और मुआवजे का किया ऐलान
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने भारतीय घरेलू क्रिकेटर्स को नया सीजन शुरु होने से पहले बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल बोर्ड ने खिलाड़ियों की मैचफीस में भारी वृद्धि करने का ऐलान किया है। इसके अलावा कोरोना के कारण प्रभावित रहे पिछले सीजन की भरपाई के लिए खिलाड़ियों को मैचफीस का 50 प्रतिशत भुगतान देने की भी घोषणा की गई है। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
सीजन में 40 से अधिक मैच खेलने पर खिलाड़ियों को मिलेंगे दिन के 60,000 रुपये
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने ट्विटर पर घोषणा की है कि वह घरेलू क्रिकेटर्स की सैलरी में इजाफा करके बेहद खुश हैं। खिलाड़ियों को सीजन में 20 मैच के बाद हर मैच के लिए 50,000 रुपये प्रतिदिन दिए जाएंगे। इसी प्रकार 40 से अधिक मुकाबले खेलने वाले खिलाड़ी को प्रतिदिन 60,000 रुपये दिए जाएंगे। रिजर्व खिलाड़ियों की सैलरी 20,000 रखी गई है, लेकिन मैचों की संख्या के आधार पर यह 30,000 तक जाएगी।
पहले इतनी मिलती थी खिलाड़ियों को सैलरी
खिलाड़ियों की मैचफीस अलग-अलग फॉर्मेट में अलग-अलग होती है। रणजी ट्रॉफी के एक दिन के लिए खिलाड़ी को 35 हजार रूपये मिलते थे। 50 ओवर के मैच के लिए 25,000 और 20 ओवर के मैच के लिए 12,500 रुपये दिए जाते थे। अंडर-23 खिलाड़ियों को चार-दिवसीय मैच के लिए 63,000 और वनडे के लिए 17,500 रूपये दिए जाते थे। टूर्नामेंट की समाप्ति के बाद खिलाड़ी अपने एसोसिएशन को इनवाइस सब्मिट करते हैं।
2020-21 सीजन के लिए खिलाड़ियों को मिलेगा मुआवजा
कोरोना वायरस के कारण 2020-21 सीजन में रणजी ट्रॉफी का आयोजन नहीं हो सका था। अब बोर्ड ने घोषणा की है कि 2019-20 सीजन में हिस्सा लेने वाले सभी खिलाड़ियों को 2020-21 सीजन के लिए मैचफीस का 50 प्रतिशत मुआवजा दिया जाएगा। पिछले सीजन बॉयो-सेक्योर वातावरण में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी और विजय हजारे ट्रॉफी का ही आयोजन कराया जा सका था। अबकी बार पूरा घरेलू सीजन खेला जाएगा।
घरेलू सीजन के अहम टूर्नामेंट का शेड्यूल
महिला और पुरुष अंडर-19 वनडे: 20 सितंबर से 18 अक्टूबर। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी: 27 अक्टूबर से 22 नवंबर। सीनियर विमेंस वनडे: 20 अक्टूबर से 20 नवंबर। विजय हजारे ट्रॉफी: 01 दिसंबर से 29 दिसंबर। सीनियर विमेंस चैलेंजर ट्रॉफी: 26 नवंबर से 08 दिसंबर। रणजी ट्रॉफी: 05 जनवरी से 20 मार्च। कूच बेहार ट्रॉफी: 21 नवंबर से 02 फरवरी। सीनियर विमेंस टी-20: 20 फरवरी से 23 मार्च। विजय मर्चेंट ट्रॉफी (पुरुष अंडर-16): नवंबर से दिसंबर।