दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराया, मैच में बने ये रिकॉर्ड्स

जानेमन मलान द्वारा लगाए गए शानदार शतक की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में श्रीलंका को हराते हुए सीरीज 1-1 से बराबर कर ली है। बारिश के कारण मैच 47 ओवर्स का कर दिया गया था और दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 283/6 का स्कोर खड़ा किया था। दूसरी पारी में भी बारिश का खलल पड़ने के बाद मैच को 41 ओवर्स का कर दिया गया था।
ऐइडन मार्करम के आउट होने से पहले दक्षिण अफ्रीका ने पहले विकेट के लिए 43 रन जोड़े थे। दूसरे विकेट के लिए मलान ने रीजा हेंड्रिक्स (51) के साथ दूसरे विकेट के लिए 96 रन जोड़े। इसके बाद मलान और हेनरिक क्लासन के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई। चरिथ असलंका (77) और दसुन शनाका (30) की साझेदारी से पहले श्रीलंका ने लगातार विकेट गंवाए थे। तबरेज शाम्सी (5/49) सबसे सफल दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रहे।
अपना नौवां वनडे खेलते हुए मलान ने 600 रन पूरे किए। वह 104.50 की औसत के साथ 627 रन बना चुके हैं। मलान ने श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला और कुल तीसरा वनडे शतक लगाया। श्रीलंका के खिलाफ यह मलान का दूसरा वनडे था। हेंड्रिक्स के नाम 21 वनडे में 27.90 की औसत के साथ 558 रन दर्ज हैं। वनडे क्रिकेट में हेंड्रिक्स तीन अर्धशतक लगा चुके हैं।
दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा ने दो विकेट लिए और उनके नाम 126 वनडे विकेट हो गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ 17 वनडे में रबाडा 27 विकेट ले चुके हैं जिसमें 10 श्रीलंकाई धरती पर आए हैं। वनडे क्रिकेट में अपना सातवां मुकाबला खेलते हुए चरिथ असलंका ने तीसरा अर्धशतक लगाया है। भानुका राजपक्षा पांच वनडे में तीन बार शून्य पर आउट हो चुके हैं। वह लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं।
स्कोर का पीछा करते हुए श्रीलंका 25 ओवर में 114/4 का स्कोर बना सकी थी। दोबारा बारिश आने पर श्रीलंका को 41 ओवर्स में 265 का लक्ष्य दिया गया था।