Page Loader
28 साल बाद लखनऊ में होगी टेस्ट की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकता है भारत
लखनऊ में होगी टेस्ट क्रिकेट की वापसी

28 साल बाद लखनऊ में होगी टेस्ट की वापसी, न्यूजीलैंड के खिलाफ खेल सकता है भारत

लेखन Neeraj Pandey
Sep 18, 2021
01:33 pm

क्या है खबर?

टी-20 विश्व कप के बाद न्यूजीलैंड की टीम टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए भारत का दौरा करने वाली है। इस दौरे के साथ ही लगभग 28 साल बाद लखनऊ में टेस्ट क्रिकेट की वापसी हो सकती है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) लखनऊ को अगले क्रिकेट हब के रूप में तैयार करने की ओर देख रहा है। इसी को देखते हुए यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच खेला जाएगा।

1994

1994 में हुआ था लखनऊ में भारत का इकलौता टेस्ट

भारतीय क्रिकेट टीम ने लखनऊ में अब तक केवल एक टेस्ट मैच खेला है। 1994 में केडी सिंह बाबू स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ यह टेस्ट मैच खेला गया था। लखनऊ में अटल बिहारी बाजपेयी एकाना इंटरनेशनल स्टेडियम को 2016 में फर्स्ट-क्लास मुकाबलों के लिए खोला गया था। हालांकि, अब तक भारत ने यहां एक भी टेस्ट नहीं खेला है। भारतीय टीम इस मैदान पर टी-20 मुकाबला खेल चुकी है।

अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज

नवंबर 2019 में हुआ था एकाना में पहला टेस्ट मैच

2019 नवंबर में अफगानिस्तान ने वेस्टइंडीज की टीम को टी-20, वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए एकाना स्टेडियम में होस्ट किया था। नवंबर के अंत में दोनों टीमों के बीच इकलौता टेस्ट मैच खेला गया था। एकाना में खेला गया यह पहला और इकलौता अंतरराष्ट्रीय टेस्ट मुकाबला है। इस मैच को वेस्टइंडीज ने नौ विकेट से अपने नाम किया था। मुकाबला तीसरे दिन ही समाप्त हो गया था।

श्रीलंका

टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगा श्रीलंका

भारतीय टीम अगले साल जनवरी के अंत में दक्षिण अफ्रीका दौरे से लौटेगी और इसके बाद फरवरी-मार्च में वे श्रीलंका को टेस्ट और टी-20 सीरीज के लिए होस्ट करेंगे। इस सीरीज के एक टेस्ट मैच को होस्ट करने के लिए मुंबई को चुना गया है। दूसरा टेस्ट कहां खेला जाएगा फिलहाल यह फाइनल नहीं हो सका है। BCCI जल्द ही पूरे घरेलू सीजन का ऐलान कर सकती है।

परिचय

भारत का पांचवां सबसे बड़ा स्टेडियम है एकाना

एकाना स्टेडियम को नई सुविधाओं वाला बनाया गया है और इसमें 50,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। इस स्टेडियम में 32 कार्पोरेट बॉक्स, चार प्लेटिनम बॉक्स और चार डॉयरेक्टर लॉन हैं। स्टेडियम के अंदर स्क्वैश, बैडमिंटन, टेबल टेनिस, वॉलीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती और बॉक्सिंग के लिए इंडोर स्टेडियम बनाए गए हैं। इसके अलावा फुटबॉल और लॉन टेनिस खेलने के लिए भी स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है।