मुंबई टेस्ट: जीत से पांच विकेट दूर है भारत, ऐसा रहा तीसरा दिन
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम मुंबई में भारत के खिलाफ चल रहे दूसरे टेस्ट को बचाने की जद्दोजहद में लगी है। 540 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कीवी टीम ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट के नुकसान पर 140 रन बना लिए हैं। दिन का खेल समाप्त होने के लिए न्यूजीलैंड के लिए रचिन रविंद्र (2*) और हेनरी निकोलस (36*) क्रीज पर बने हुए हैं।
276 पर घोषित हुई भारत की दूसरी पारी
भारत ने अपनी दूसरी पारी तीसरे दिन के दूसरे सेशन में 276/7 के स्कोर पर घोषित की थी। तीसरे दिन मयंक अग्रवाल (62) ने अपना अर्धशतक पूरा किया। चेतेश्वर पुजारा (47) और शुभमन गिल (47) ने अर्धशतक लगाने के मौके गंवाए। विराट कोहली भी 36 रन बनाने के बाद क्लीन बोल्ड हुए। अक्षर पटेल 26 गेंदों में 41 रन बनाकर नाबाद रहे। अक्षर की पारी में तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे।
एजाज ने हासिल की ये उपलब्धियां
पहली पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने दूसरी पारी में भी चार विकेट हासिल किए। इस मुकाबले में 14 विकेट लेकर वह भारत में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले विदेशी स्पिनर बन गए हैं। इससे पहले 2017 में स्टीव ओ कीफ ने 12 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा एजाज एशिया में एक टेस्ट में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले कीवी गेंदबाज भी बने हैं।
चार कैलेंडर ईयर में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने अश्विन
न्यूजीलैंड की दूसरी पारी में अब तक गिरे पांच में से तीन विकेट रविचंद्रन अश्विन ने ही लिए हैं। इन तीन विकेटों के साथ ही अश्विन 2021 में 50 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बन गए हैं। यह चौथा कैलेंडर ईयर है जब अश्विन ने 50 या उससे अधिक टेस्ट विकेट लिए हैं। वह अनिल कुंबले (3) और हरभजन सिंह (3) को पछाड़कर सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
पहली पारी में 150 रन बनाने वाले मयंक ने दूसरी पारी में भी अर्धशतक लगाकर अपनी शानदार लय को जारी रखा। इसके साथ ही वह वानखेड़े में दोनों पारियों में 50 से अधिक रन बनाने वाले चौथे भारतीय ओपनर बने हैं।
मिचेल और निकोलस ही दिखा सके संघर्ष
दूसरी पारी में न्यूजीलैंड को 13 के स्कोर पर पहला झटका लग गया था। 55 के स्कोर तक टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, डैरिल मिचेल (60) और निकोलस (36*) के बीच चौथे विकेट के लिए 73 रनों की साझेदारी हुई। मिचेल 92 गेंदों का सामना करने के बाद अक्षर पटेल की गेंद पर कैचआउट हुए। उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और दो छक्के लगाए थे।