नवंबर से जून के बीच चार देशों को होस्ट करेगा भारत, ऐसा होगा घरेलू सीजन
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने घरेलू सीजन का पूरा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। भारतीय टीम का घरेलू सीजन नवंबर से लेकर जून तक चलेगा और टीम को चार देशों के खिलाफ सीरीज खेलनी है। आगामी घरेलू सीजन में भारतीय टीम कुल मिलाकर चार टेस्ट मैच खेलेगी। इस दौरान टी-20 मुकाबलों की भरमार देखने को मिलेगी। आइए जानते हैं कैसा है भारत का आगामी घरेलू सीजन का कार्यक्रम।
17 नवंबर से शुरु होगा घरेलू सीजन
17 नवंबर से भारत का घरेलू सीजन शुरु होगा। न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम तीन टी-20 और दो वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। 14 नवंबर को समाप्त हो रहे टी-20 विश्व कप के फाइनल में जाने वाली टीम के पास भारत आने के लिए केवल तीन दिन का समय होगा। पहला टी-20: 17 नवंबर (जयपुर) दूसरा टी-20: 19 नवंबर (रांची) तीसरा टी-20: 21 नवंबर (कोलकाता) पहला टेस्ट: 25-29 नवंबर (कानपुर) दूसरा टेस्ट: 03-07 दिसंबर (मुंबई)
फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ होगी लिमिटेड ओवर्स की सीरीज
इसके बाद फरवरी में वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज खेली जाएगी। पहला वनडे: 06 फरवरी (अहमदाबाद) दूसरा वनडे: 09 फरवरी (जयपुर) तीसरा वनडे: 12 फरवरी (कोलकाता) पहला टी-20: 15 फरवरी (कटक) दूसरा टी-20: 18 फरवरी (विजाग) तीसरा टी-20: 20 फरवरी (त्रिवेंद्रम)। दिसंबर 2019 के बाद यह कैरेबियन टीम का भारत का पहला दौरा होगा।
फरवरी के अंत में शुरु होगी श्रीलंका के खिलाफ सीरीज
वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स की सीरीज समाप्त होने के चार दिन बाद ही भारत को श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट खेलना है। इस सीरीज में दो टेस्ट और तीन टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। पहला टेस्ट: 25 फरवरी-01 मार्च (बैंगलोर) दूसरा टेस्ट: 05-09 मार्च (मोहाली) पहला टी-20: 13 मार्च (मोहाली) दूसरा टी-20: 15 मार्च (धर्मशाला) तीसरा टी-20: 18 नवंबर (लखनऊ)
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ होगी पांच मैचों की टी-20 सीरीज
पहला टी-20: 09 जून (चेन्नई), दूसरा टी-20: 12 जून (बैंगलोर), तीसरा टी-20: 14 जून (नागपुर), चौथा टी-20: 17 जून (राजकोट) और पांचवां टी-20: 19 जून (दिल्ली)।