भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर 1-1 से बराबरी पर समाप्त की सीरीज, ये बने रिकॉर्ड्स
भारतीय क्रिकेट टीम ने केपटाउन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम को 7 विकेट से हराकर 2 मैचों की टेस्ट सीरीज को 1-1 से बराबरी पर समाप्त किया। जीत के लिए मिले 79 रन के छोटे से लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया। महज 2 दिनों के भीतर ही इस मुकाबले का परिणाम सामने आ गया। यह भारतीय टीम की केपटाउन के मैदान पर पहली टेस्ट जीत है। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इस तरह से भारत ने दर्ज की जीत
मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी (6/15) के चलते दक्षिण अफ्रीका अपनी पहली पारी में महज 55 रन बनाकर सिमट गई। जवाब में भारत ने विराट कोहली (46) और रोहित शर्मा (39) की बदौलत सभी विकेट खोकर 153 रन बनाए। पहली पारी के आधार पर 98 रन से पिछड़ने वाली मेजबान टीम ने अपनी दूसरी पारी में एडेन मार्करम (106) के शतक की बदौलत 176 रन बनाए। छोटे से लक्ष्य को भारत ने यशस्वी जायसवाल (28) की मदद से हासिल किया।
केपटाउन में टेस्ट जीतने वाला पहला एशियाई देश बना भारत
भारतीय टीम केपटाउन में टेस्ट जीतने वाली पहली एशियाई टीम बन गई है। इस मुकाबले से पहले भारत ने यहां 6 टेस्ट मैच खेले थे, जिसमें से 4 मैच में टीम को हार मिली थी और 2 मैच ड्रॉ रहे थे।
सिराज ने पहली पारी में चटकाए थे 6 विकेट
सिराज का यह प्रदर्शन (6/15) भारत की ओर से दक्षिण अफ्रीका की धरती पर किया गया तीसरा सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले प्रोटियाज धरती पर शार्दुल ठाकुर ने 61 रन देकर 7 विकेट झटके थे। इसी तरह हरभजन सिंह ने भी 120 रन देकर 7 विकेट अपने नाम किए थे। सिराज को दूसरी पारी में सिर्फ 1 सफलता मिली। उनके अब 23 टेस्ट मैचों में 68 विकेट हो गए हैं।
पहले सत्र में भारत की ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने सिराज
सिराज ने पहले सत्र में नई गेंद से बेमिसाल गेंदबाजी की। उन्होंने एक छोर से लगातार गेंदबाजी की, जिसमें उन्हें काफी सफलता हासिल हुई। उन्होंने पहले सत्र के दौरान लगातार 9 ओवर किए, जिसमें 15 रन देते हुए 6 विकेट लिए। वह किसी टेस्ट मैच के पहले सत्र में 6 विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बन गए। यह सिराज के टेस्ट करियर का सिर्फ तीसरा 5 विकेट हॉल रहा।
पहली पारी में भारत के 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले हुए आउट
भारत की पहली पारी के दौरान 6 बल्लेबाज बिना खाता खोले आउट हुए। यह टेस्ट इतिहास में सिर्फ दूसरा ऐसा मौका है जब भारतीय टीम के सर्वाधिक 6 बल्लेबाज अपना खाता भी नहीं खोल सके। इससे पहले 2014 में इंग्लैंड के विरुद्ध भी भारत के इतने ही बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए थे। भारत के अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश (3 बार), दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के भी सर्वाधिक 6 बल्लेबाज एक टेस्ट पारी में बिना खाता खोले आउट हो चुके हैं।
एडेन मार्करम ने लगाया अपने टेस्ट करियर का 7वां शतक
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी दूसरी पारी में महज 66 गेंदों पर अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। लगातार गिर रहे विकेटों के बीच मार्करम ने एक छोर संभाले रखा और बेहतरीन पारी खेलते हुए अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। उन्होंने भारतीय तेज गेंदबाजों का डटकर सामना करते हुए 99 गेंदों पर अपना 7वां शतक पूरा किया। वह 103 गेंदों पर 106 रन की पारी खेलकर 8वें विकेट के रूप में आउट हुए।
पहले दिन दूसरे सर्वाधिक विकेट गिरने का बना रिकॉर्ड
मैच के पहले दिन 75.1 ओवर का खेल संभव हो पाया, जिसमें दोनों टीमों ने कुल 270 रन बनाए और इस बीच 23 विकेट गिरे। यह टेस्ट इतिहास में मैच के शुरुआती दिन दूसरे सर्वाधिक विकेट गिरने का रिकॉर्ड बन गया। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 1902 में खेले गए मेलबर्न टेस्ट में पहले दिन 25 विकेट गिरे थे। यह 100 साल से भी पुराना रिकॉर्ड अब भी बरकरार है।
जसप्रीत बुमराह ने दूसरी पारी में चटकाए 6 विकेट
बुमराह ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी के दौरान 13.5 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें 61 रन देते हुए 6 विकेट चटकाए। उनकी घातक गेंदबाजी की बदौलत ही मेजबान टीम अपनी दूसरी पारी में 36.5 ओवर में सिमट गई थी। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 9वीं बार, पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा किया। अपने टेस्ट करियर में बुमराह ने अब तक 140 विकेट ले लिए हैं।
बुमराह ने हासिल की ये उपलब्धि
इस गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ ही बुमराह के नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वह संयुक्त रूप से दक्षिण अफ्रीका में भारत के लिए टेस्ट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने जवागल श्रीनाथ की बराबरी की, जो 3 बार ही ऐसा कर चुके हैं। इस सूची में मोहम्मद शमी, एस श्रीसंत और वेंकटेश प्रसाद दूसरे पायदान पर हैं। इन तीनों ही गेंदबाजों ने अफ्रीकी धरती पर 2-2 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं।
इस विशेष सूची में शामिल हुए बुमराह
बुमराह का यह SENA देशों (दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) में छठा 5 विकेट हॉल (टेस्ट में) है। वह SENA देशों में संयुक्त रूप से दूसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल वाले भारतीय गेंदबाज बने हैं। उन्होंने इस मामले में भगवत चंद्रशेखर और जहीर खान की बराबरी की है। बता दें कि इन देशों में सबसे ज्यादा 7 बार, 5 विकेट लेने का कारनामा करने वाले भारतीय कपिल देव हैं।
गिल ने पूरे किए अपने 1,000 टेस्ट रन
शुभमन गिल ने पहली पारी में 36 रन बनाए। इस बीच 6 रन बनाते ही गिल के टेस्ट में 1,000 रन पूरे हो गए। वह इस आंकड़े को छूने वाले 69वें भारतीय बल्लेबाज बन गए। दूसरी पारी में गिल 10 रन ही बना सके।