दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: शुभमन गिल के टेस्ट में 1,000 रन पूरे, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने एक कीर्तिमान अपने नाम किया।
केप टाउन में प्रोटियाज टीम के खिलाफ मुकाबले में 6 रन बनाते ही उनके टेस्ट में 1,000 रन पूरे हो गए हैं।
वह इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 69वें भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 20वें टेस्ट की 36वीं पारी में इस उपलब्धि को हासिल को हासिल किया है।
आंकड़े
टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय
भारत की ओर से टेस्ट में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर हैं। उन्होंने 200 मैच की 329 पारियों में 15,921 रन बनाए।
सूची में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ (13,265), तीसरे पर राहुल द्रविड़ (10,122), चौथे पर विराट कोहली (8,790) और 5वें पर वीवीएस लक्ष्मण (8,781) हैं।
फेहरिस्त में छठे नंबर पर वीरेंद्र सहवाग (8,503), 7वें पर सौरव गांगुली (7,212), 8वें पर चेतेश्वर पुजारा (7,195), 9वें पर दिलीप वेंगसरकर (6,868) और 10वें पर मोहम्मद अजहरुद्दीन (6,215) हैं।
प्रदर्शन
टेस्ट में शुभमन के आंकड़े
शुभमन ने अपना पहला टेस्ट साल 2020 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने अब तक भारत के लिए 20 मुकाबले खेले हैं और इसकी 36 पारियों में करीब 32 की औसत और 58.62 की स्ट्राइक रेट से 1,000 रन बनाए हैं।
इस दौरान उनके बल्ले से अब तक 2 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले हैं। इस प्रारूप में वह 4 बार नाबाद भी रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में इस खिलाड़ी का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 128 रन है।