भारतीय क्रिकेट टीम के लिए कैसा रहा साल 2023? आंकड़ों से जानिए
भारतीय क्रिकेट टीम ने साल 2023 के तीनों फॉर्मेट में अपने सभी मुकाबले खेल लिए हैं। टीम के लिए यह साल ठीक-ठाक रहा है। टीम को 2 इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ट्रॉफी के फाइनल मुकाबलों में हार मिली। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल और वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल में उसे ऑस्ट्रेलिया के सामने ही हार का सामना करना पड़ा। हालांकि, टीम एशिया कप जीतने में सफल रही। आइए पूरे साल टीम के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
वनडे क्रिकेट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारतीय टीम ने साल 2023 में 35 वनडे खेले, जिसमें से उसे 27 में जीत और 7 मैच में हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच में बेनतीजा रहा। भारत का जीत प्रतिशत 77.14 का रहा। शुभमन गिल ने इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए। उन्होंने 29 मैच की 29 पारियों में 63.63 की औसत से 1,584 रन बनाए। कुलदीप यादव ने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 30 मैच में 49 विकेट लिए।
टी-20 क्रिकेट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारतीय टीम ने साल 2023 में 23 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं, जिसमें से उसे 15 मैच में जीत मिली है और 7 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। 1 मैच में कोई नतीजा नहीं निकल पाया है। भारतीय टीम के लिए इस साल टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव ने बनाए हैं। उनके बल्ले से 18 मैच में 733 रन निकले हैं। अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 21 मैच में 26 विकेट चटकाए हैं।
इस साल टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
भारतीय टीम ने साल 2023 में 8 टेस्ट खेले हैं, जिसमें से उसे सिर्फ 3 मुकाबलाें में जीत मिली और 3 में हार मिली, जबकि 2 मैच ड्रॉ रहे। भारतीय टीम के लिए क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 8 टेस्ट मुकाबलों में 55.91 की औसत से 671 रन बनाए। रविचंद्रन अश्विन ने साल 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उन्होंने 7 टेस्ट में 41 विकेट झटके हैं।
इस साल बड़े टूर्नामेंट में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन?
साल 2023 में WTC के दूसरे चक्र का फाइनल खेला गया। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने भारतीय टीम को इस मुकाबले में 209 रनों से हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। भारतीय टीम ने एशिया कप 2023 के फाइनल में श्रीलंका क्रिकेट टीम को 10 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था। इसके बाद वनडे विश्व कप 2023 के फाइनल तक टीम पहुंची थी, लेकिन फाइनल मैच में कंगारू टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली थी।
तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है भारतीय टीम
साल 2023 के समापन के समय भारतीय टीम के लिए अच्छी बात यह रही कि टीम तीनों फॉर्मेट में नंबर-1 है। टी-20 में टीम 265 रैंकिग अंक, वनडे में 121 रैंकिग अंक और टेस्ट में 118 रैंकिग अंक के साथ पहले स्थान पर है।