ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: जानिए स्टीव स्मिथ के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर कैसे हैं आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 3 जनवरी से शुरू होने वाला है। यह मैच ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर खेला जाएगा। सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 की अजेय बढ़त ले चुका है। इस मैदान पर कंगारू टीम के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ का बल्ला जमकर बोलता है। ऐसे में उनसे टीम को एक बड़ी पारी की उम्मीद होगी। आइए उनके आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
सिडनी में स्मिथ के आंकड़ों पर एक नजर
स्मिथ ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर पहला टेस्ट मैच साल 2011 में खेला था। उन्होंने अब तक इस मैदान पर 10 मुकाबले खेले हैं। इसकी 15 पारियों में उन्होंने 72.64 की औसत से 1,017 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से यहां 4 शतक और 7 अर्धशतक निकले हैं। वह यहां 1 बार नाबाद भी रहे हैं और उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 131 रन है। इस मैदान पर सबसे ज्यादा रन रिकी पोंटिग (1,480) ने बनाए हैं।
पाकिस्तान के खिलाफ कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
पाकिस्तान के खिलाफ स्मिथ के आंकड़े टेस्ट क्रिकेट में कमाल के हैं। उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक 14 मुकाबले खेले हैं और इसकी 23 पारियों में 1 बार नाबाद रहते हुए 1,133 रन बनाए हैं। उनकी औसत 51.50 की रही है। स्मिथ के बल्ले से 2 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। पाकिस्तान के खिलाफ उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 165 रन रहा है। वह 1 बार नाबाद भी रहे हैं।
इस सीरीज में कैसा रहा है स्मिथ का प्रदर्शन?
इस टेस्ट सीरीज में खेले गए 2 मुकाबलों में स्मिथ अभी एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इस खिलाड़ी के बल्ले से 31 और 45 के स्कोर निकले थे। मेलबर्न टेस्ट में भी स्मिथ कोई बड़ा कमाल नहीं कर पाए थे और पहली पारी में 26 रन बनाकर आउट हुए। दूसरी पारी में उनके बल्ले से 50 रन तो निकले, लेकिन वह इसे बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर पाए।
कैसा रहा है स्मिथ का टेस्ट करियर?
स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच पाकिस्तान के खिलाफ ही साल 2010 में खेला था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए 104 टेस्ट मुकाबले खेले हैं और इसकी 185 पारियों में 9,472 रन बनाए हैं। उनकी औसत 58.11 की रही है। उनके बल्ले से 32 शतक और 40 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर टेस्ट क्रिकेट में 239 रन रहा है। वह 22 बार टेस्ट में नाबाद रहे हैं।