ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद जानिए क्या है WTC की अंक तालिका की ताजा स्थिति
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को 79 रन से हराते हुए 3 मैचों की सीरीज में अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
मेलबर्न टेस्ट में जीत के लिए मिले 317 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम अपनी दूसरी पारी में महज 237 रन पर ही सिमट गई और मैच हार गई।
इस मैच के परिणाम के बाद विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के तीसरे चक्र की अंक तालिका पर नजर डालते हैं।
जीत
ऑस्ट्रेलिया ने दर्ज की जोरदार जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले टेस्ट में पाकिस्तान को 360 रन से हराया था। दूसरे टेस्ट में उन्होंने पहली पारी में 318 रन बनाए थे।
जवाब में पाकिस्तान ने 264 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 264 रन बनाए और पाकिस्तान की टीम दूसरी पारी में 237 रन ही बना पाई।
पैट कमिंस ने दोनों पारियों को मिलाकर 10 विकेट झटके। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। दूसरी पारी में मिचेल स्टार्क के नाम भी 4 विकेट आए।
हार
हार के बाद क्या है पाकिस्तान की स्थिति?
हार के बावजूद पाकिस्तान दूसरे स्थान पर है। उनके 4 मैचों के बाद 61.11 प्रतिशत अंक हो गए हैं।
तीसरे चक्र में सिर्फ 1 मैच खेलने वाली दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के 1 जीत के साथ 100 प्रतिशत अंक हो गए हैं। वह पहले स्थान पर है।
कंगारू टीम की 7 मैचों में चौथी जीत है। इस बीच वह 2 मैच हारे हैं और 1 मैच ड्रॉ रहा है। वह 41.67 अंक प्रतिशत के साथ 5वें स्थान पर मौजूद हैं।
भारत
भारतीय टीम को हुआ घाटा
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली हार के बाद भारतीय क्रिकेट टीम के पास 16 अंक थे, लेकिन स्लो ओवर रेट के कारण टीम के 2 अंक कट गए।
इसी के साथ टीम 38.89 के अंक प्रतिशत के साथ अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।
भारतीय टीम ने WTC 2023-25 चक्र में 3 टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्हें सिर्फ 1 मैच में जीत मिली है। 1 मैच ड्रॉ और 1 में टीम को हार मिली है।
स्थिति
ऐसी है अन्य टीमों की स्थिति
निचले स्थानों की बात करें तो श्रीलंका क्रिकेट टीम 9वें स्थान पर है। उन्होंने अब तक अपने दोनों टेस्ट हारे हैं।
8वें स्थान पर इंग्लैंड क्रिकेट टीम है, जिन्होंने 5 में से 2 मैच जीते हैं और इतने ही हारे हैं।
अब तक 2 टेस्ट में से 1 में हार (ड्रॉ-1) झेलने वाली वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम 7वें स्थान पर है।
न्यूजीलैंड और बांग्लादेश 50-50 अंक प्रतिशत के साथ तीसरे और चौथे स्थान पर मौजूद है।