न्यूजबाइट्स हिंदी ने चुनी साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट टीम, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
साल 2023 में टेस्ट क्रिकेट का रोमांच भी पूरी दुनिया पर छाया रहा। पूरे साल कई कमाल के मुकाबले देखने को मिले। इनमें विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) का फाइनल प्रमुख रहा। ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इसे अपने नाम किया। इस साल कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सबका दिल भी जीत लिया। न्यूजबाइट्स हिंदी ने भी ऐसे खिलाड़ियों को लेकर साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ पुरुष टेस्ट टीम का चयन किया है। इसकी कमान भी पैट कमिंस को सौंपी गई है।
न्यूजबाइट्स हिंदी द्वारा चुनी गई टीम
न्यूजबाइट्स द्वारा चुनी गई टीम में भारत के 3 खिलाड़ी हैं। ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा और इंग्लैंड के जैक क्रॉली टीम के सलामी बल्लेबाज हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल को बनाया गया है। न्यूजबाइट्स हिंदी द्वारा चुनी गई पुरुष टेस्ट टीम: उस्मान ख्वाजा (ऑस्ट्रेलिया), जैक क्रॉली (इंग्लैंड), विराट कोहली (भारत), जो रूट (इंग्लैंड), स्टीव स्मिथ (ऑस्ट्रेलिया), रविंद्र जडेजा (भारत), रविचंद्रन अश्विन (भारत), टॉम ब्लंडेल (विकेटकीपर, न्यूजीलैंड), पैट कमिंस (कप्तान, ऑस्ट्रेलिया), स्टुअर्ट ब्रॉड (इंग्लैंड) और मिचेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया)।
चुने गए भारतीय खिलाड़ियों का साल 2023 में कैसा रहा है प्रदर्शन?
कोहली ने साल 2023 में 8 टेस्ट खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 53.92 की औसत से 701 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 153 रन रहा है। अश्विन ने इस साल 7 टेस्ट में 17.02 की औसत से 41 विकेट अपने नाम किए हैं। जडेजा का प्रदर्शन भी साल 2023 में कमाल का रहा है। उन्होंने 7 टेस्ट मैच में 19.39 की औसत से 33 विकेट झटके हैं।
ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाड़ियों का कैसा रहा है प्रदर्शन?
टेस्ट क्रिकेट में साल 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ख्वाजा भी टीम का हिस्सा हैं। उन्होंने इस साल 13 मैच में 52.60 की औसत से 1,210 रन बनाए हैं। कमिंस ने इस साल 11 मैच में 27.50 की औसत से 42 विकेट लिए हैं। वह विकेट लेने के मामले में इस साल दूसरे स्थान पर हैं। स्टार्क ने साल 2023 में 9 टेस्ट मैच खेले हैं और उन्होंने 29.63 की औसत से 38 विकेट झटके हैं।
इंग्लैंड के इन खिलाड़ियों को मिला मौका
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के क्रॉली ने इस साल 8 टेस्ट खेले और 15 पारियों में 43.28 की औसत से 606 रन बनाए। उनके बल्ले से 2 शतक और 3 अर्धशतक निकले। रूट ने इस साल 8 टेस्ट की 14 पारियों में 65.58 की उम्दा औसत के साथ 767 रन बनाए। उनके बल्ले से 1 शतक और 6 अर्धशतक निकले। ब्रॉड का टेस्ट क्रिकेट में आखिरी साल कमाल का रहा। उन्होंने 8 टेस्ट में 26.28 की औसत से 38 विकेट लिए।
इस विकेटकीपर बल्लेबाज को मिला मौका
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज के ब्लंडेल ने इस साल 7 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 13 पारियों में इस खिलाड़ी ने 36.08 की औसत से 433 रन बनाए हैं। उनके बल्ले से 1 शतक और 3 अर्धशतक भी निकले हैं।