दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: मार्को येन्सन ने बनाया अपने टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के मार्को येन्सन ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन करते हुए नाबाद 84 रन की पारी खेली। यह उनके युवा टेस्ट करियर का सर्वोच्च स्कोर रहा।
अपनी इस अर्धशतकीय पारी के दौरान उन्होंने डीन एल्गर (185) के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी भी निभाई। इससे टीम मजबूत बढ़त लेने में सफल रही।
आइए उनकी पारी और टेस्ट के आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
पारी
ऐसी रही येन्सन की पारी
भारत के 245 रन के जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने जब 249 के स्कोर पर अपना 5वां विकेट खोया था, तब येन्सन क्रीज पर आए।
उन्होंने धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी की और मौका मिलने पर आकर्षक शॉट लगाए।
उन्होंने एल्गर के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 111 रन जोड़े और टीम का स्कोर 350 के पार पहुंचाया।
येन्सन ने 11 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 84 रन बनाए और वह अंत तक नाबाद रहे।
गेंदबाजी
गेंदबाजी में सिर्फ 1 विकेट ही ले सके थे येन्सन
येन्सन भारत के खिलाफ खेले जा रहे सेंचुरियन टेस्ट में गेंदबाजी में कमाल नहीं कर सके थे।
उन्होंने 16 ओवर गेंदबाजी की थी, जिसमें 52 रन देते हुए सिर्फ एक सफलता हासिल की थी। इस दौरान उन्होंने 2 ओवर मेडन भी किए थे।
उन्होंने निचले क्रम के बल्लेबाज जसप्रीत बुमराह को बोल्ड किया था।
गेंदबाजी में उन्होंने भारत के विरुद्ध 7 टेस्ट पारियों में 18.25 की औसत से 20 विकेट लिए हैं।
आंकड़े
ऐसा है येन्सन का टेस्ट करियर
येन्सन ने 2021 में भारतीय टीम के ही खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उन्होंने 12 टेस्ट की 19 पारियों में 390 रन बना लिए हैं।
इससे पहले उन्होंने अपनी इकलौती अर्धशतकीय पारी ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के विरुद्ध खेली थी।
गेंदबाजी में उन्होंने 23.04 की औसत से 45 विकेट अपने नाम किए हुए हैं। इस बीच पारी में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 35 रन देते हुए 5 विकेट लेना रहा है।
लेखा-जोखा
दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर हासिल की बढ़त
दक्षिण अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और 163 रनों की बढ़त हासिल की।
मेजबान टीम से एल्गर ने अपना 14वां टेस्ट शतक लगाते हुए 185 रन की मैराथन पारी खेली। उनके अलावा डेविड बेडिंघम ने 56 रन का योगदान दिया।
भारत से जसप्रीत बुमराह सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 26.4 ओवर में 69 रन देते हुए 4 विकेट चटकाए।
मोहम्मद सिराज ने 24 ओवर गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 91 रन देते हुए 2 विकेट लिए।