टेस्ट क्रिकेट: बाबर आजम का ऑस्ट्रेलिया में बल्ला रहा है खामोश, जानिए हैरान करने वाले आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच चल रहे टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जाएगा।
इस सीरीज में कंगारू टीम 2-0 से आगे है।
पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज बाबर आजम अभी तक इस सीरीज में कुछ खास नहीं कर पाए हैं। उनका बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा है।
वह ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर काफी संघर्ष करते नजर आते हैं। ऐसे में आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया में 25 की औसत से रन बनाते हैं बाबर
बाबर ने ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच साल 2016 में खेला था। उन्होंने अब तक वहां 7 टेस्ट मैच खेले हैं और इसकी 14 पारियों में 25.35 की बेहद खराब औसत के साथ सिर्फ 355 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 104 रन रहा है।
बाबर का सबसे खराब बल्लेबाजी औसत ऑस्ट्रेलिया में ही है। ऐसे में वह तीसरे टेस्ट में इन आंकड़ों को सुधारना चाहेंगे।
सीरीज
टेस्ट सीरीज में कैसा रहा है बाबर का प्रदर्शन?
बाबर ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में सिर्फ 21 और 14 के स्कोर बनाए थे। दूसरे टेस्ट में भी वह पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए।
पहली पारी में तो वह सिर्फ 1 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। दूसरी पारी में उन्हें शुरुआत तो अच्छी मिली, लेकिन 41 रन बनाने के बाद वह आउट हो गए।
दोनों टेस्ट में उन्हें तेज गेंदबाजों ने परेशान किया। खासकर बाबर अंदर आती हुई गेंदों पर काफी संघर्ष करते नजर आए।
2023
साल 2023 में कैसा रहा बाबर का प्रदर्शन?
टेस्ट क्रिकेट में बाबर के लिए साल 2023 बेहद खराब रहा। उन्होंने 5 टेस्ट की 9 पारियों में 22.66 की साधारण औसत के साथ 204 रन बनाए।
उनके बल्ले से पूरे साल 1 भी शतक या अर्धशतक नहीं निकला। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर सिर्फ 41 रन रहा।
बाबर के टेस्ट करियर का यह सबसे खराब सालों में से एक रहा। उन्होंने साल 2017 में 6 टेस्ट खेले थे और उस समय 16.72 की औसत से सिर्फ 184 रन बनाए थे।
करियर
बाबर के टेस्ट करियर पर एक नजर
बाबर ने अपना पहला टेस्ट साल 2016 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने 51 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 92 पारियों में 46.37 की औसत से 3,849 रन बनाए हैं।
उनके बल्ले से 9 शतक और 26 अर्धशतक निकला है। वह टेस्ट में 9 बार नाबाद भी रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 196 रन रहा है।
ओवरऑल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाबर का प्रदर्शन देखें तो उन्होंने 12 मैच में 39.81 की औसत से 876 रन बनाए हैं।