महिला क्रिकेट, भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया: फोएबे लिचफील्ड ने वनडे करियर का दूसरा शतक लगाया
क्या है खबर?
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम की सलामी बल्लेबाज फोएबे लिचफील्ड ने शानदार पारी (119) खेली है।
इस 20 वर्षीय युवा खिलाड़ी ने मैच में आक्रमक बल्लेबाजी की और भारतीय गेंदबाजों को कोई मौका ही नहीं दिया।
उन्होंने मैदान के हर तरफ शॉट लगाए। तेज गेंदबाज हो या स्पिन गेंदबाज उन्होंने सभी को अच्छी तरह से खेला। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
पारी
कैसी रही लिचफील्ड की पारी और साझेदारी?
लिचफील्ड ने 109 गेंद का सामना करते हुए अपना शतक पूरा किया। उन्होंने अपनी पारी में 125 गेंद का सामना किया और 16 चौके साथ 1 छक्का लगाया।
लिचफील्ड ने पहले विकेट के लिए एलिसा हीली के साथ 189 रन की साझेदारी निभाई। ये भारतीय टीम के खिलाफ किसी भी महिला सलामी बल्लेबाजों द्वारा की गई सबसे बड़ी साझेदारी है।
इस ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने साल 2024 का शानदार आगाज किया है।
साल
साल 2023 लिचफील्ड के लिए रहा था कमाल
वनडे क्रिकेट में पिछले साल सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में लिचफील्ड दूसरे स्थान पर रही थीं। उन्होंने 13 वनडे मुकाबले खेले थे और 53.88 की औसत से 485 रन बनाए थे।
उनके बल्ले से 1 शतक और 4 अर्धशतक निकले थे।
लिचफील्ड का साल 2023 में सर्वश्रेष्ठ स्कोर 106 रन रहा था। वह पिछले साल 3 मुकाबलों में नाबाद भी रहीं थी। उनकी स्ट्राइक रेट 81.92 की थी।
करियर
कैसा रहा है लिचफील्ड का वनडे करियर?
लिचफील्ड ने अपना पहला वनडे मैच साल 2023 में पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 14 वनडे मैच खेले हैं।
इसकी 13 पारियों में उन्होंने 60.40 की औसत से लगभग 604 रन बनाए हैं। वनडे क्रिकेट में इस खिलाड़ी ने 2 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं।
उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 119 रन रहा है। उनकी स्ट्राइक रेट वनडे में 84.23 की रही है।
सीरीज
सीरीज में कमाल का रहा है लिचफील्ड का प्रदर्शन
लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ इस वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन करते आईं हैं। उन्होंने पहले वनडे मुकाबले में 89 गेंद में 78 रन की पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच बनी थी।
दूसरे वनडे में भी इस खिलाड़ी का बल्ला बोला और उन्होंने 98 गेंद का सामना करते हुए 63 रन बनाए थे।
ऐसे में यह लगातार तीसरा वनडे है, जहां लिचफील्ड ने 50+ का स्कोर बनाया है।