
दक्षिण अफ्रीका बनाम भारत: जसप्रीत बुमराह ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट की पहली पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।
उन्होंने इस दौरान 26.4 ओवर गेंदबाजी की और 2.60 की इकॉनमी से 69 रन देकर 4 विकेट चटकाए। यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा 4 विकेट हॉल है।
उन्होंने टोनी डी जोरजी (28), कीगन पीटरसन (2), कगिसो रबाडा (1) और नंद्रे बर्गर (0) का विकेट अपने नाम किया।
पहली पारी
दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 408 रन बनाए
मुकबाले की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने केएल राहुल के 101 रन की बदौलत पहली पारी में 245 रन बनाए। प्रोटियाज टीम की ओर से रबाडा ने 5 और बर्गर ने 3 विकेट चटकाए।
जवाब में दक्षिण अफ्रीका टीम ने पहली पारी में 408 रन का स्कोर बनाया। मेजबान टीम की ओर से डीन एल्गर ने सर्वाधिक 185 रन बनाए। उनके अलावा डेविड बेडिंघम ने 56 और मार्को यानसेन ने 84 रन की पारी खेली।
प्रदर्शन
टेस्ट में बुमराह के आंकड़े
बुमराह ने पहला टेस्ट दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ही साल 2018 में खेला था। उन्होंने 31 टेस्ट मैच खेले हैं और 21.85 की औसत से 132 विकेट झटके हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 8 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/27 विकेट का रहा है।
एक टेस्ट मैच में बुमराह का सबसे शानदार प्रदर्शन इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ रहा है। 10 मैच में उन्होंने 41 विकेट झटके हैं।