Page Loader
ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे शाहीन अफरीदी, जानिए कारण 
शाहीन अफरीदी तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: तीसरा टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे शाहीन अफरीदी, जानिए कारण 

Jan 02, 2024
12:10 pm

क्या है खबर?

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टेस्ट मैच से पहले बड़ी खबर सामने आई है। तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को आखिरी टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। शाहीन अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। इसके अलावा इमाम उल हक को भी तीसरे टेस्ट में मौका नहीं मिला है। आखिरी टेस्ट में साजिद खान और सईम अयूब को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई है। आइए पूरी खबर पर नजर डालते हैं।

बाहर

क्यों नहीं मिला इन खिलाड़ियों को मौका?

इमाम का फॉर्म इन दिनों अच्छा नहीं रहा है। सईम लगातार घरेलू क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन करते आए हैं। शाहीन को आराम देने की बात कही गई है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कप्तान शान मसूद ने कहा कि शाहीन पिछले 1 साल से ज्यादा लगातार ओवर्स फेक रहे हैं और अब उन्हें आराम की जरूरत है। हालांकि, शाहीन भी टेस्ट क्रिकेट में लय में नजर नहीं आ रहे थे। उनका भी प्रदर्शन कुछ खास नहीं था।

प्रदर्शन

शाहीन का साल 2023 में नहीं रहा था अच्छा प्रदर्शन 

शाहीन ने साल 2023 में पाकिस्तान के लिए 4 टेस्ट मैच खेले थे और उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। उन्होंने 39.78 की खराब औसत के साथ सिर्फ 14 विकेट लिए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/76 का रहा था। पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट में शाहीन ने सिर्फ 2 विकेट लिए थे। दूसरे टेस्ट में इस खिलाड़ी ने 6 विकेट लिए थे। शाहीन दोनों टेस्ट में अपने लय में नजर नहीं आए थे।

प्लेइंग इलेवन

तीसरे टेस्ट में कुछ ऐसी है पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन 

तीसरे टेस्ट मैच के लिए पाकिस्तान ने प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। अब्दूल्ला शफीक के साथ सईम सलामी बल्लेबाज के तौर पर नजर आएंगे। सईम अपना टेस्ट डेब्यू करेंगे। इस खिलाड़ी ने अपने फर्स्ट क्लास करियर में 14 मैच में 46.47 की औसत से 1,069 रन बनाए हैं। पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन: अब्दुल्ला शफीक, सईम अयूब, शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, आमिर जमाल, हसन अली और मीर हमजा।

सीरीज

सीरीज में अब तक क्या हुआ?

3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था। इस मैच में कंगारू टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और मैच को 360 रन के बड़े अंतर से जीत लिया। दूसरा टेस्ट मैच मेलबर्न में खेला गया था। इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टक्कर तो दी, लेकिन मैच जीत नहीं पाए। ऑस्ट्रेलिया टीम ने यह मुकाबला 79 रन से अपने नाम किया। इस मैच में पैट कमिंस ने 10 विकेट झटके थे।