जसप्रीत बुमराह न्यूलैंड्स में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज बने, जानिए आंकड़े
दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ दूसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने घातक गेंदबाजी की। उन्होंने 4.40 की इकॉनमी से 13.5 ओवर में 61 रन देकर 6 विकेट चटकाए। इससे पहले पहली पारी में बुमराह को 2 सफलताएं मिली थीं। बुमराह (18) अब न्यूलैंड्स के मैदान में दूसरे सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने शेन वॉर्न को पीछे छोड़ दिया है।
कॉलिन बेलीथ ने लिए हैं 25 विकेट
न्यूलैंड्स में सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने वाले मेहमान गेंदबाज इंग्लैंड के कॉलिन बेलीथ हैं, जिन्होंने 25 विकेट चटकाए थे। इस सूची में तीसरे पर वॉर्न (17), चौथे पर इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (16) और 5वें पर इंग्लिश गेंदबाज जॉनी ब्रिग्स (15) हैं। इसके अलावा बुमराह (38) दक्षिण अफ्रीका में तीसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं। इस फेहरिस्त में पहले पायदान पर अनिल कुंबले (45) और दूसरे पर जवागल श्रीनाथ (43) हैं।
टेस्ट में बुमराह के आंकड़े
बुमराह ने साल 2018 में अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का आगाज किया था। उन्होंने अब तक 32 टेस्ट की 61 पारियों में 21.21 की औसत से 140 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनकी इकॉनमी 2.72 की रही है। 9/86 एक टेस्ट में उनका सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन है। बुमराह दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में संयुक्त रूप से सर्वाधिक बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उन्होंने और श्रीनाथ ने 3-3 बार यह कारनामा किया है।