ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान: तीसरे टेस्ट मैच की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी से खेला जाना है। सीरीज में कंगारू टीम 2-0 की बढ़त ले चुकी है। ऐसे में पाकिस्तान आखिरी मुकाबले को जीतकर क्लीन स्वीप से बचना चाहेगा। डेविड वार्नर का यह आखिरी टेस्ट होगा। उन्होंने पहले ही संन्यास की घोषणा कर दी थी। आइए मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य जरूरी बातों के बारे में जानते हैं।
इस संयोजन के साथ उतर सकती है पाकिस्तान टीम
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी टेस्ट मैच में स्पिन गेंदबाज साजिद खान और सैम अयूब खेलते हुए नजर आएंगे। अगर पाकिस्तान को आखिरी टेस्ट मैच जीतना है तो शान मसूद और मोहम्मद रिजवान जैसे बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी। शाहीन अफरीदी को आखिरी टेस्ट से आराम दिया गया है। संभावित एकादश: अब्दुल्ला शफीक, सैम अयूब , शान मसूद (कप्तान), बाबर आजम, सऊद शकील, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान अली आगा, साजिद खान, मीर हमजा, हसन अली और आमेर जमाल।
इस प्लेइंग इलेवन के साथ उतर सकती है ऑस्ट्रेलियाई टीम
ऑस्ट्रेलिया अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए बिना वार्नर के आखिरी टेस्ट मैच को हर हाल में जीतना चाहेगी। स्टीव स्मिथ इस सीरीज में एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं, ऐसे में उनसे काफी उम्मीद होगी। पिछले मैच में 10 विकेट लेने वाले पैट कमिंस अपना शानदार फॉर्म जारी रखना चाहेंगे। संभावित एकादश: डेविड वार्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन और जोश हेजलवुड।
पाकिस्तान के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया का रहा है दबदबा
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अब तक टेस्ट क्रिकेट में कुल 71 बार आमना-सामना हुआ है। कंगारू टीम इनमें से 36 मैच, वहीं पाकिस्तान ने 15 मैच ही जीते हैं। इस बीच 20 मैच ड्रॉ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर दोनों के बीच खेले गए 39 मैचों में से ऑस्ट्रेलिया ने 28 और पाकिस्तान ने केवल 4 मैच जीते हैं। 7 मैच ड्रॉ रहे हैं। पिछले 28 साल में पाकिस्तान ऑस्ट्रेलिया में एक भी टेस्ट मैच नहीं जीती है।
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेगी नजर
बाबर ने पिछले 10 मुकाबलों में 43.37 की औसत से 824 रन बनाए हैं। शकील ने पिछले 9 टेस्ट मैच में 68.57 की औसत से 960 रन बनाए हैं। मार्श ने सीरीज के 2 टेस्ट मैच में 96.67 की औसत से 290 रन बनाए हैं। वार्नर के बल्ले से 2 मैच में 52.00 की औसत से 208 रन निकला है। कमिंस ने 2 मैच में 13 विकेट झटके हैं। अबरार के नाम पिछले 6 मैच में 38 विकेट है।
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान। बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर (कप्तान), बाबर आजम और सैम अयूब। ऑलराउंडर्स: मिचेल मार्श (उपकप्तान) और ट्रेविस हेड। गेंदबाज: मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, हसन अली और पैट कमिंस। ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच होने वाला यह मैच 3 जनवरी (बुधवार) से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा। इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 05:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी+ हॉटस्टार ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।