भारत ने तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीती सीरीज़, जानें मैच में बने रिकॉर्ड
बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज़ 2-1 से अपने नाम कर ली। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए स्टीव स्मिथ (131) के शानदार शतक की बदौलत 50 ओवर में 286 रन बनाए थे। जवाब में भारतीय टीम ने रोहित शर्मा (119) और विराट कोहली (89) की पारियों की बदौलत आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया। आइये जानें मैच में कौन-कौन से रिकॉर्ड बनें।
चिन्नास्वामी में भारत ने किया तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़
इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के नाम भी एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। दरअसल, बैंगलोर के चिन्नास्वामी में भारतीय टीम ने तीसरा सबसे बड़ा रन चेज़ किया। इससे पहले इस ग्राउंड पर भारत ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ 316 रनों का लक्ष्य चेज़ किया था। वहीं, चिन्नास्वामी में सबसे बड़ा रन चेज़ करने का रिकॉर्ड आयरलैंड के नाम है। आयरलैंड ने 2011 विश्व कप में यहां इंग्लैंड के खिलाफ 328 रनों का लक्ष्य चेज़ किया था।
वनडे में बतौर कप्तान सबसे तेज़ 5,000 रन बनाने वाले खिलाड़ी बने कोहली
चेज़ मास्टर विराट कोहली ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 91 गेंदो में आठ चौको की मदद से 89 रनों की शानदार पारी खेली। वनडे में कोहली का यह 56वां अर्धशतक है। इसके साथ ही कोहली ने बतौर कप्तान वनडे में सबसे तेज़ 5,000 रन भी पूरे कर लिए। कोहली ने सिर्फ 82वीं पारी में यह कारनामा किया। कोहली अब इंटरनेशनल क्रिकेट में भारत के लिए बतौर कप्तान सबसे ज्यादा (11,208) रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए।
वनडे में सबसे तेज़ 9,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बने रोहित शर्मा
रोहित शर्मा ने लक्ष्य का पीछा करने के दौरान वनडे क्रिकेट का अपना 29वां शतक जड़ा। इस दौरान रोहित के बल्ले से आठ चौके और छह छक्के निकले। इसके साथ ही रोहित ने वनडे की 217वीं पारी में 9,000 रन भी पूरे कर लिए। रोहित अब वनडे में सबसे तेज़ 9,000 रन बनाने वाले विश्व के तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर विराट कोहली (194 पारी) और दूसरे नंबर पर एबी डिविलियर्स (208 पारी) हैं।
वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज़ बने रोहित
119 रनों की पारी खेलने वाले रोहित ने वनडे क्रिकेट का अपना 29वां शतक जड़ा। इसके साथ ही रोहित वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में चौथे नंबर पर आ गए हैं। रोहित अब भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं। भारत के लिए वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने वनडे में कुल 49 शतक लगाए हैं।
स्टीव स्मिथ ने भारत में लगाया पहला वनडे शतक
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ऑस्ट्रेलिया ने 46 रनों पर ही अपने दोनों सलामी बल्लेबाज़ खो दिए थे। लेकिन इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ ने एक छोर संभाले रखा और वनडे क्रिकेट का अपना 9वां शतक जड़ा। स्मिथ ने 14 चौके और एक छक्के की मदद से 132 गेंदो में 131 रनों की शानदार पारी खेली। भारत के खिलाफ वनडे में स्मिथ का यह तीसरा और भारतीय सरज़मीन पर पहला शतक है।
मार्नस लाबुशेन ने लगाया पहला अर्धशतक
मार्नस लाबुशेन ने पांच चौकों की मदद से 54 रनों की शानदार पारी खेली। वनडे में लाबुशेन का यह पहला अर्धशतक है। लाबुशेन ने तीसरे विकेट के लिए स्मिथ (121) के साथ 127 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी भी की। वहीं, स्मिथ ने ठीक तीन साल बाद वनडे में शतक लगाया। इससे पहले 19 जनवरी, 2017 को ही स्मिथ ने अपना 8वां वनडे शतक जड़ा था। चिन्नास्वामी में वनडे में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले स्मिथ तीसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज़ बने मोहम्मद शमी
तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी ने इस मैच में 63 रन देकर चार विकेट लिए। शमी के नाम अब 2019 जनवरी से डेथ ओवर में गेंदबाज़ी करते हुए 19 विकेट हो गए हैं। इसके साथ ही शमी 2019 जनवरी से वनडे में डेथ ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के दूसरे गेंदबाज़ बन गए हैं। इस लिस्ट में पहले नंबर पर बांग्लादेश के मुस्ताफिजुर रहमान (22 विकेट) और तीसरे नंबर पर भारत के भुवनेश्वर कुमार (16 विकेट) हैं।
इस तरह भारत को मिली तीसरे वनडे में जीत
ऑस्ट्रेलिया ने पहले खेलते हुए स्टीव स्मिथ (121) और मार्नस लाबुशेन (54) की बदौलत भारत को 287 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में भारत को रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई। भारत के लिए रोहित ने 119 और विराट कोहली ने 89 रनों की पारी खेली। इससे पहले भारत के लिए मोहम्मद शमी ने चार और रविंद्र जडेजा ने दो विकेट लिए। वहीं, नवदीप सैनी और कुलदीप यादव को एक-एक सफलता मिली।