
अलविदा 2019: इस साल टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियां
क्या है खबर?
साला 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम ने हर फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया।
हालांकि, क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट यानि कि टेस्ट में भारतीय टीम का प्रदर्शन शानदार रहा।
भारत ने इस साल वेस्टइंडीज, दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश को टेस्ट सीरीज़ में क्लीन स्वीप किया।
इस साल भारतीय बल्लेबाजों ने कुछ दमदार पारियां खेलीं।
एक नजर साल 2019 में टेस्ट में भारतीय बल्लेबाजों द्वारा खेली गई पांच बेस्ट पारियों पर।
#1
कप्तान कोहली ने बनाया टेस्ट में अपना सर्वोच्च स्कोर
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाए।
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पुणे में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कोहली ने अपने करियर का सातवां दोहरा शतक लगाया।
कोहली ने नाबाद 254 रनों की पारी खेली और भारत ने मुकाबला पारी और 137 रनों से अपने नाम किया।
यह इस साल टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए किसी खिलाड़ी का और कोहली के करियर का सर्वोच्च स्कोर है।
#2
मयंक ने किया यादगार डेब्यू
ओपनर बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए पहले टेस्ट में भारत में अपना टेस्ट डेब्यू किया।
अपने देश में पहला टेस्ट खेल रहे मयंक ने रोहित शर्मा (176) के साथ पहले विकेट के लिए 317 रनों की साझेदारी की।
मयंक ने 23 चौकों और छह छक्कों की बदौलत 215 रनों की पारी खेली और टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला दोहरा शतक लगाया।
#3
रोहित शर्मा ने मचाया धमाल
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज़ में टेस्ट में ओपनर के रूप में अपना डेब्यू करने वाले रोहित शर्मा ने पहले टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाया था।
दूसरे टेस्ट में केवल 14 रन बना पाने वाले रोहित ने तीसरे टेस्ट में गजब की वापसी की।
हिटमैन ने रांची में 28 चौकों और छह छक्कों के साथ 212 रनों की शानदार पारी खेली।
भारत ने मुकाबला पारी और 202 रनों से अपने नाम किया।
#4
पुजारा ने खेली शानदार पारी
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए चौथे टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत ने 10 रनों पर ही पहला विकेट गंवा दिया था।
इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मयंक अग्रवाल (77) के साथ दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी करके भारत को संभाला।
विराट कोहली (23) और अजिंक्या रहाणे (18) कुछ खास नहीं कर सके, लेकिन पुजारा ने एक छोर संभाले रखा और 193 रनों की शानदार पारी खेली।
#5
पंत ने किया कंगारुओं को परेशान
सिडनी टेस्ट में ही युवा विकेटकीपर ऋषभ पंत ने भी अपने टेस्ट करियर की बेस्ट पारी खेली थी।
भारत ने पुजारा का विकेट 418 के स्कोर पर गंवाया, लेकिन पंत तब तक सेट हो चुके थे।
पंत ने रविंद्र जडेजा (81) के साथ सातवें विकेट के लिए 204 रनों की शानदार साझेदारी की।
विकेटकीपर बल्लेबाज ने 189 गेंदों में 159 रनों की नाबाद पारी खेली।
बारिश के कारण मुकाबला ड्रॉ रहा, लेकिन भारत ने पहली बार ऑस्ट्रेलिया में सीरीज़ जीती।